
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और अशरफ बीती रात सुपुर्द-ए-खाक हो गए। तीन हत्यारों ने 15 अप्रैल की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ की जान ली थी। इस फायरिंग से ठीक पहले अशरफ अपने गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ कहने की कोशिश कर रहा था। वो पूरी बात बता पाता, उससे पहले ही हत्यारों ने अशरफ और अतीक की जान ले ली। गुड्डू मुस्लिम अतीक का वही गुर्गा है, जो उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करता सीसीटीवी में कैद हुआ था। अब हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अखबार की खबर के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम अतीक और अशरफ के आतंकी नेटवर्क को संभालता था।

खबर के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को ये भी पता है कि पंजाब के किन तस्करों के जरिए अतीक अहमद पाकिस्तान से आए हथियार मंगाता था। अखबार ने ये भी जानकारी दी है कि गुड्डू मुस्लिम 2022 में झांसी गया था। वो 5 और लोगों के साथ वहां कई दिन रुका था। अतीक के बारे में पुलिस ने कोर्ट में जो रिमांड नोट दिया था, उसमें लिखा था कि अतीक और अशरफ ने पूछताछ में माना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से रिश्ते हैं। अब पुलिस को शक है कि गुड्डू मुस्लिम जिन लोगों के साथ झांसी में रुका था, वे आतंकी भी हो सकते हैं। ऐसे में अब पड़ताल के साथ ही गुड्डू की तलाश भी तेजी से की जा रही है।

अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि गुड्डू मुस्लिम जब झांसी में रुका था, तो किसी काम से बाहर जाने पर भी एक को कमरे में छोड़ जाता था। यहां तक कि रात में उनका एक साथी कमरे के बाहर ही सोता भी था। झांसी के पास ही सेना की बबीना छावनी भी है। ऐसे में गुड्डू मुस्लिम की तरफ से अतीक के आतंकी गतिविधि को अंजाम तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी भी हो सकती है। ये भी पुलिस देख रही है कि अशरफ की जुबान से गुड्डू मुस्लिम के बारे में बात निकलते ही हत्यारों ने अतीक और उसे गोली क्यों मार दी। क्या इसका गुड्डू मुस्लिम से कोई रिश्ता है?