
हत्या से ठीक पहले किसकी तरफ देख रहा था माफिया अतीक अहमद?
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब इस दुनिया में नहीं रहे। अतीक और अशरफ को रविवार रात पुलिस की पहरेदारी में प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। अतीक और अशरफ को दो गज जमीन असद के बगल में ही मिली। असद को भी इसी कब्रिस्तान में 15 अप्रैल को दफनाया गया था। उसी रात अतीक अहमद और अशरफ की हॉस्पिटल के ठीक बाहर 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

हत्या के ठीक पहले धूमनगंज थाने के पुलिस अतीक और अशरफ को कसारी-मसारी कब्रिस्तान के पास के जंगल ले गई थी। बताया जा रहा है कि अतीक ने वहां से 2 पिस्टल और 58 कारतूस बरामद कराए थे। वहां से सीधे दोनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। अब अस्पताल के बाहर अतीक और अशरफ की हत्या से ठीक पहले का वीडियो नए सवाल पैदा कर रहा है। पहले आप इस वीडियो को गौर से देखिए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
— ANI (@ANI) April 15, 2023
वीडियो से पता चलता है कि पुलिस की जीप से पहले अशरफ उतरता है। फिर अतीक को एक पुलिसकर्मी सहारा देकर जीप से उतार रहा होता है। जीप से उतरने से ठीक पहले अतीक अपनी बायीं तरफ देखता है। वो अपना सिर भी ऐसे अंदाज में हिलाता है, जैसे या तो किसी को पास बुला रहा है या फिर किसी का अभिवादन स्वीकार कर रहा है। अब पुलिस ये पता कर रही है कि भीड़ में वो कौन शख्स था, जिसकी तरफ अतीक ने मुड़कर देखा था और सिर हिलाया था। प्रयागराज में अतीक के तमाम गुर्गे हैं। हो सकता है लगातार अतीक और अशरफ की निगहबानी इनमें से कोई कर रहा हो। या फिर कोई ऐसा भी सकता है, जिसने अतीक को कोई खास इशारा किया हो। कुल मिलाकर प्रयागराज पुलिस अब इसकी पड़ताल में जुटी है।