नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो वायरल होते रहते है। कभी उनका मजाकिया अंदाज में विपक्ष को निशाने पर लेना या फिर जानवरों से उनका लगाव हो। सीएम योगी के वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इसी क्रम में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक दुकानदार से मजाकिया अंदाज में ऐसा प्रश्न पूछ लेते है कि वहां मौजूद भाजपा सांसद रवि किशन भी टांग खींच ली। दरअसल बुधवार को गोरखपुर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें सीएम योगी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।
इस दौरान मंच पर एक मोमोज बेचने वाले से सीएम योगी वार्तालाप करते है। उन्होंने मोमोज वाले से कहा, “इसमें से कोई व्यक्ति कभी खाने के लिए आया ?”, इसके बाद दुकानदार कहता है कि हमारे सांसद जी आए थे। मोमोज वाले की बात सुनकर सीएम योगी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत वहां मौजूद सभी नेता जोर-जोर से ठहाका लगाने लगते है। सीएम योगी, रवि किशन की खिंचाई करते हुआ मोमोज वाले से कहते है कि फ्री में या पेमेंट किया था या नहीं। सीएम योगी की ये बात सुनकर सभी नेता फिर मुस्कुराने लगते है।
Yogi gets it!
Did the MP pay for the momos? CM Yogi asks a momo stall owner. 😀 pic.twitter.com/I2wxvDfZgp
— Advaita Kala (@AdvaitaKala) December 21, 2023
सीएम योगी के इशारे के बाद गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन खड़े होकर बोलते है कि हमने पैसे दिए थे ना। फिर मोमोज वाला सीएम योगी को बताता है कि उन्हें पैसे दिए थे। रवि किशन फिर बोलते है बहुत बढ़िया। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।