नई दिल्ली। नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त मे लिया गया है, जब आज 1100 से भी अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसे ध्यान में नोएडा प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। इतना ही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोगों नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा उक्त कदम उठाया गया है।
उधर, अगर नोएडा में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करें, तो आप यह जानकर चिंतित हो सकते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे 20 लोग कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 6456 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सभी लोगों से नियमों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
#BREAKING Big decision of Noida administration in view of increasing cases of Corona.
Wearing mask is mandatory in Noida#NOIDA #Corona pic.twitter.com/ncsc7JADbf
— Tushar (@JadonJiii) April 14, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 5 फीसद के पार जा चुका है। उधर, 11000 से ज्यादा एक्टिव केस निकलने के बाद अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 49,622 हो गई है। वहीं, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सक्रिय मामलों की दरों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर कोरोना अपना विकराल रूप से दिखाता है, तो उससे निपटने के लिए हमारे पास आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। उधर, दिल्ली की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो यहां भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के 1527 मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुरुवार को दिल्ली में 144 मामले सामने आए थे।
उधर, दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर यहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो इससे निपट लिया जाएगा। बता दें कि प्रतिवर्ष हम सभी को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, जब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। हालांकि, इस बात में कोई दो मत नहीं है कि अब हमारे पास पहले की तुलना में जरूरी उपकरण मौजूद हैं। ऐसे में आगामी दिनों में सरकार की ओर से कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।