newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather News Update: आज हो सकती है दिल्ली-एनसीआर में बारिश, बृहस्पतिवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी

Weather News Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उधर, बृहस्पतिवार के लिए तो आरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया गया है।

इससे पहले रविवार और सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी के तेवर फिर भी नरम ही रहे। कहीं- कहीं हल्की बारिश ही देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है।

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 33.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 73 से 97 फीसद रहा।