newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Today: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से कई इलाकों में झमाझम बारिश, जानिए आने वाले दिनों का हाल

Rain Today: सुबह-सुबह भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जलभराव देखने को मिला। इस कारण सुबह दफ्तर और स्कूल जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक भी नजर आया।

नई दिल्ली। मॉनसून ने देशभर में दस्तक दे दी है। मॉनसून के आगमन के बाद भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी का आलम था। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में 6 जुलाई यानि कि आज मौसम ने अपना मिजाज बदला है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सुबह के वक़्त काली घटा से मौसम एकदम सुहाना हो गया है। इस वजह से मौसम में भी नर्मी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

सुबह-सुबह भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जलभराव देखने को मिला। इस कारण सुबह दफ्तर और स्कूल जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक भी नजर आया।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,  दिल्ली और एनसीआर के इलाकों- बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और लोनी देहात के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

वहीं हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत और खरखौदा में भी अच्छी बारिश की आशंका जताई गई है।

दिल्ली में कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं आने वाले दिनों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

कल के दिन भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की आशंका जताई है। जबकि 8 जुलाई को मध्यम बारिश के आसार हैं। 9 से 12 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है।