
नागपुर। देश में पिछले करीब 9 साल से हिंदू शब्द को लेकर माहौल गरम है। कुछ नेता हिंदू शब्द और इसकी परिभाषा को लेकर सवाल खड़े करते हैं। सुप्रीम कोर्ट हिंदुत्व के बारे में पहले ही कह चुका है कि ये जीवन जीने का तरीका है। वहीं, हिंदुओं के कई पर्व पर हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिली हैं। अब केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने हिंदू शब्द की परिभाषा बताई है। वो परिभाषा, जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खां ने कही थी। आरिफ मोहम्मद खान ने हिंदू के बारे में सर सैयद की सोच की जानकारी महाराष्ट्र के नागपुर में हुए एक कार्यक्रम में दी।
आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम में बताया कि सर सैयद अहमद खां ने कहा था कि चाहे किसी भी मजहब का मानने वाला हो, जो भी भारत में रहता है वो हिंदू माना जाना चाहिए। आरिफ मोहम्मद खान ने ये भी कहा कि खाड़ी के देशों में दूसरे धर्मों को मानने वालों को भी हिंदी कहकर पुकारा जाता है। जो हिंदू शब्द से आया है। उन्होंने कहा कि वो सर सैयद को बहुत मानते हैं। इस वजह से हिंदू के बारे में उनकी अवधारणा को भी सही समझते हैं। सुनिए केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा।
#Kerala के Governor Arif Mohd Khan का हिंदुओं पर ‘ज्ञान’ !
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat? https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #ArifMohammedKhan pic.twitter.com/bCb2JFl0wJ
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 18, 2023
आरिफ मोहम्मद खान अपनी साफगोई के लिए पहचाने जाते हैं। इस्लाम में कई कुरीतियों के बारे में उनके विचार काफी चर्चित रहे हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने शाहबानो के मामले में राजीव गांधी सरकार की तरफ से कट्टरपंथियों के दबाव में कानून बदलने का विरोध किया था। उन्होंने इस मसले पर राजीव गांधी सरकार में मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। काफी दिनों तक वो सियासत से दूर रहे। फिर मोदी सरकार ने आरिफ मोहम्मद खान को केरल के गवर्नर की जिम्मेदारी दी। इस पद पर रहते हुए भी अपने तमाम बयानों के लिए आरिफ मोहम्मद चर्चा में रहे हैं।