newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav: I.N.D.I.A गठबंधन पर ये क्या बोल गए अखिलेश? कांग्रेस ने फौरन संभाल लिया मोर्चा और फिर…!

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘”हमें ये जानकारी मिल रही है गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी। प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए।”

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में किसी भी नेता द्वारा दिए गए बयान की गूंज काफी दूर तलक जाती है। जिसके बाद कयासों का बाजार गुलजार हो जाता है। आज कुछ ऐसा ही बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बताचीत के दौरान दिया। जिसके बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई। दरअसल, अखिलेश ने इंडिया गठबंधन को लेकर बयान दिया है, जो कि अभी आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के मकसद से बनाया गया। इस गठबंधन में एक या दो नहीं, बल्कि कई दल शामिल हैं। बीते दिनों कई राज्यों में बैठकें भी हो चुकीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि गठबंधन में शामिल नेताओं के बीच मतभेद हैं। हालांकि, गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि उनके बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं हैं। बीजेपी को हराने की दिशा में सभी एकजुट हैं, लेकिन आपको बता दें कि आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद अब इन चर्चाओं को बल मिल चुका है कि इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं के बीच मतभेद है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

दरअसल, अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘”हमें ये जानकारी मिल रही है गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी। प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए।”

akhilesh yadav

वहीं, अब अखिलेश के इस बयान के बाद सियासी बवाल तेज हो चुका है। कांग्रेस ने उनके इस बयान की निंदा की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्य़क्ष अजय राय ने इस संदर्भ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘”मैं एक आम आदमी हूं। वह जिस शब्द का इस्तेमाल करना चाहें, कर सकते हैं। मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं… वह (अखिलेश यादव) मेरे लिए जो भी शब्द इस्तेमाल करते हैं, वह मुझे मंजूर है… अगर हमें हराना है तो मैं अनुरोध करता हूं कि मध्य प्रदेश में भाजपा है, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए… उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए, जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था…”


बहरहाल, अखिलेश यादव के इस बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रतिक्रियाओं का बाजार भी गुलजार हो चुका है और इसके साथ ही यह साफ हो चुकी है कि इंडिया गठबंधन में कुछ ठीक नहीं है। फिलहाल, आगामी दिनों में अखिलेश यादव क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।