newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah in Bihar: नवादा में ऐसा क्या बोले अमित शाह कि लोग लगाने लगे मोदी-मोदी के नारे, जानिए पूरी बात

Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। शाह ने आगे नीतीश को जातिवाद और लालू को जंगलराज का प्रणेता बताया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप चाहते हैं न कि इन दोनों को दूर रखा जाए?

नई दिल्ली। ऐसी सूरत में जब बिहार के मुख्तलिफ जनपदों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, तो इस बीच अमित शाह नवादा पहुंचें। वहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहीं, जैसे ही शाह मंच पर पहुंचे, तो किसी ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, तो किसी ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे। इन नारों के साथ जहां लोगों ने बीजेपी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया, तो वहीं बिहार के जंगलराज को लेकर दबी जुबां से ही सही, लेकिन अपना दर्द भी बयां किया। वहीं, अमित शाह ने माइक संभालने के बाद लोगों के दर्द का ओट लेते हुए नीतीश और तेजस्वी को आड़े हाथों लिया। कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता शामिल हो, वहां शांति की स्थापना कभी नहीं हो सकती है। शाह ने कहा कि मैंने बिहार में जारी हिंसा की स्थिति को लेकर राज्यपाल से फोन पर बात की, तो ललन सिंह बुरा मान गए। अरे भई इसमें बुरा मानने वाली क्या बात थी। मैं इस देश का गृह मंत्री हूं। अगर आप लोगों से बिहार नहीं संभल पा रहा है, तो गृह मंत्री होने के नाते यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं राज्य में शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाऊं। इस बीच अमित शाह ने नीतीश कुमार के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद जनसभा में मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगने लगे।

दरअसल, अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। शाह ने आगे नीतीश को जातिवाद और लालू को जंगलराज का प्रणेता बताया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप चाहते हैं न कि इन दोनों को दूर रखा जाए? इसपर भीड़ से हां की आवाज आई। बता दें कि शाह के इतना कहने के बाद ही जनसभा से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब शाह ने कहा हो कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। इससे पहले भी इस तरह का बयान बीजेपी की ओर से कई बार आ चुका है।

बता दें कि बीजेपी के इस बयान को लेकर कई बार मीडिया द्वारा नीतीश से सवाल भी किया जा चुका है, जिस पर नीतीश ने कहा कि मैं खुद बीजेपी में नहीं जाऊंगा। वो क्या मेरे के लिए दरवाजे बंद करेंगे। वहीं, अगर सासाराम सहित अन्य हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की बात करें, तो फिलहाल स्थिति संतुलित बनी हुई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। वहीं, अब तक सासाराम हिंसा मामले में 100 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।