
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर में पुंछ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उनके टूटे घर देखे और उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी ने कहा कि ये बड़ी त्रासदी है। अब बीजेपी ने राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सुनकर पूरा देश हैरान है। वह कह रहे हैं कि पुंछ में जो हुआ वह एक त्रासदी अर्थात ट्रेजडी है। राहुल गांधी एक्ट ऑफ टेरर को एक्ट ऑफ ट्रेजडी बता रहे हैं। राहुल गांधी ने इस तरह का बयान देकर हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है। यह कोई संयोग या प्रयोग नहीं यह पाकिस्तान को सीधे-सीधे कांग्रेस का सहयोग है।
Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s visit to Poonch, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “We already knew that Rahul Gandhi was ‘PP’ — Pakistan Parast. But today, calling him ‘RR’ — Ridiculous Rahul — would not be an exaggeration. Day by day, it seems Rahul… pic.twitter.com/2YulFmKz4f
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा, हमें पहले से ही पता है कि राहुल गांधी ‘PP’ मतलब ‘पाकिस्तान परस्त’ थे लेकिन आज उन्हें ‘RR’ यानी ‘Ridiculous Rahul’ कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दिन-पर-दिन ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी जिस प्रकार का बर्ताव करते हैं उनके लिए (LoP) लीडर ऑफ अपोजिशन कम लीडर ऑफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा ज़्यादा फिट होता है। राहुल गांधी इस तरह से लीपापोती कर रहे हैं। लेकिन इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि यह वही कांग्रेस है जिसने बार-बार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर लीपापोती की है। चाहे वो 26/11 हमला हो या समझौता ब्लास्ट। पुलवामा हमले में भी कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी।
Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “When India’s brave armed forces eliminated over 100 terrorists across nine terror camps and eleven military bases inside Pakistan—killing more than 70 Pakistani military personnel—this marked the first such operation… pic.twitter.com/7qhBoddeGq
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
पूनावाला ने कहा कि जब भारत की शूरवीर सेना ने परमाणु शक्ति से संपन्न पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया तो फिर भी, कांग्रेस के नेता इस ऐतिहासिक कार्रवाई को कमतर आंकते हैं। उनके शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘छुट-पुट’ कहा। कांग्रेस नेता गुलाम मीर बोले ‘छोटी सी एक्टिविटी’ हुई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार, कह रहे हैं कि पाकिस्तान में कोई विनाश नहीं हुआ, बल्कि केवल भारत को नुकसान उठाना पड़ा।