newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pramod Krishnam: पंजाब में जो हुआ और राजस्थान में जो हो रहा वो गलत..कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के पार्टी के फैसले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम

Pramod Krishnam: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तमाम बातें कहीं, उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कांग्रेस के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो फैसला ले कि उनका प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन बनेगा ? विपक्ष को संयुक्त रूप से ये निर्णय करने की आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी के सामने चेहरे के रूप में किसको उतारा जाए। अब बड़ी चुनौती है देश के सामने कांग्रेस एक ऐसा चेहरा रखे जिसे देश आसानी से स्वीकार कर सके। लेकिन यदि किसी भी तरह चेहरे को देश की जनता स्वीकार नहीं कर पाती है तो फिर मोदी के सामने टक्कर लेना बड़ा ही मुश्किल होगा।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस की राजनीती को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत की। शुक्रवार को आचार्य पमोद कृष्णम ने पंजाब में कांग्रेस द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान के खत्म होने को लेकर भी उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हाईकमान ने जो भी फैसला किया है वो पंजाब में हालात को देखकर किया है। लेकिन सतही तौर पर देखने से ऐसा लगता है जैसे ये फैसला राजस्थान में लेने की जरूरत थी लेकिन इसे पंजाब में पार्टी हाईकमान ने लिया। कांग्रेस हाईकमान का पंजाब को लेकर भी फैसला गलत है, और राजस्थान में जो हो रहा है वो भी गलत है।

पंजाब में कांग्रेस हाईकमान के डर को लेकर किए गए सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा की नेतृत्व को ये बात ध्यान में रखना जरूरी है की पार्टी हित में हर फैसला लिया जाए। किसी से भी डरने की क्या आवश्यकता है। न ही लीडर को किसी से मोह का रिश्ता जोड़ने की जरूरत है। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की प्रमोद कृष्णम ने जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा,’ माननीय प्रियंका गांधी का चुनाव का प्रबंधन करने का तरीका बेहद शानदार है, उनके प्रबंधन में दो चीजें मुख्य तौर पर शामिल हैं, पहला जिस तरह से वो बूथ का मैनेजमेंट करती हैं, और दूसरा जिस तरह से वो वोट का ध्यान रखती हैं।

वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तमाम बातें कहीं, उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कांग्रेस के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो फैसला ले कि उनका प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन बनेगा ? विपक्ष को संयुक्त रूप से ये निर्णय करने की आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी के सामने चेहरे के रूप में किसको उतारा जाए। अब बड़ी चुनौती है देश के सामने कांग्रेस एक ऐसा चेहरा रखे जिसे देश आसानी से स्वीकार कर सके। लेकिन यदि किसी भी तरह चेहरे को देश की जनता स्वीकार नहीं कर पाती है तो फिर मोदी के सामने टक्कर लेना बड़ा ही मुश्किल होगा।