
नई दिल्ली। अगर आप अगले कुछ महीने में कहीं ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। खबर रेलवे के रिजर्वेशन से जुड़ी है। एक दौर था, जब रेलवे में किसी भी तारीख और किसी भी साल का रिजर्वेशन कराया जा सकता था। उस वक्त भारतीय रेलवे में कम्प्यूटर से रिजर्वेशन की शुरुआत नहीं हुई थी। कम्प्यूटर से रिजर्वेशन की शुरुआत के बाद नियम को बदला गया। रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन के लिए नए नियम बनाए। इन नियमों में समय-समय पर बदलाव किया जाता रहा। अब रेलवे ने एक बार फिर ट्रेन रिजर्वेशन के नियम बदल दिए हैं।
रेलवे का मौजूदा नियम ये था कि ट्रेन से यात्रा के लिए 120 दिन यानी 4 महीने पहले यात्री रिजर्वेशन करा सकते थे। इसी समयसीमा को अब रेलवे ने बदला है। रेलवे ने ट्रेन में रिजर्वेशन की समयसीमा को अब घटा दिया है। अगर आप 120 दिन के भीतर ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। रेलवे की ओर से ट्रेन रिजर्वेशन के बारे में जो नया नियम बनाया गया है, उसमें 120 दिन की समयसीमा खत्म कर दी गई है। अब आप अपनी यात्रा की तारीख से कम ही दिन की समयसीमा में रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे की ओर से बताया गया है कि अब यात्री यात्रा की तारीख जोड़ते हुए 60 दिन पहले ही ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
भारतीय रेलवे ने नोटिफिकेशन में बताया है कि ट्रेन में रिजर्वेशन संबंधी नई समयसीमा 1 नवंबर 2024 से लागू होगी। यानी 31 अक्टूबर 2024 तक आप यात्रा से 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकते हैं। रिजर्वेशन की ये समयसीमा विदेशियों पर लागू नहीं होगी। इसके साथ ही जिन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड यानी एआरपी पहले से ही कम है, उनके रिजर्वेशन पर भी नया नियम लागू नहीं होगा। बता दें कि तमाम ट्रेनों में पहले से ही 120 दिन से कम की रिजर्वेशन समयसीमा रेलवे ने तय कर रखी है।