newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting in Patna: ‘आप दूल्हा बनिए…हम सब बाराती आएंगे’, जब लालू यादव ने राहुल गांंधी को दिया शादी करने का सुझाव, छूट गई सबकी हंसी

इसके बाद उन्होंने  राहुल की दाढी का जिक्र कर कहा कि आप ज्यादा व्यस्त रहते हैं,  इसलिए कई बार अपनी दाढ़ी नहीं कटवा पाते हैं, लेकिन अभी आप  पर यह दाढ़ी अच्छी लग रही है , इसे ज्यादा नहीं  बढ़ने दीजिएगा और मोदी जी के जैसा तो बिल्कुल भी नहीं।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व राजधानी पटना में 17 विपक्षी दलों ने बीजेपी के विरोध में माहौल बनाने की दिशा में बैठक बुलाई। इस बैठक में कई नेता शामिल हुए। अब अगली बैठक में शिमला बुलाई गई है, जहां लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के विरोध में रूपरेखा तैयार करने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं पटना में हुई बैठक में सभी दलों ने एकजुटता के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रेस कांफ्रेंस में सभी दलों ने मोदी सरकार पर फासीवादी होने का आरोप लगाया। इस बीच कुछ हास्यास्पद क्षण भी देखने को मिले, जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने चुटिले अंदाज से केंद्र सरकार पर निशाना साधा, लेकिन इस बीच उन्होंने राहुल गांधी को शादी करने का सुझाव दिया। उन्होंने राहुल को कहा कि अब आपको शादी कर लेनी चाहिए। आप मेरी बात मानिए।

Opposition Meeting

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की इन बातों को सुनकर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद नेता अपनी हंसी रोक नहीं पाए। लालू यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे सोनिया गांधी का जिक्र कर कहा कि आपकी मम्मी हमसे कहती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते हैं। अब आपको शादी कर लेनी चाहिए। अभी भी समय है। जल्दी से दुल्हा बन जाइए , ताकि हम सब बारात में आ सकें। लालू यादव की इन बातों को सुनकर सभी हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने  राहुल की दाढी का जिक्र कर कहा कि आप ज्यादा व्यस्त रहते हैं,  इसलिए कई बार अपनी दाढ़ी नहीं कटवा पाते हैं, लेकिन अभी आप  पर यह दाढ़ी अच्छी लग रही है , लेकिन इसे ज्यादा नहीं  बढ़ने दीजिएगा और मोदी जी के जैसा तो बिल्कुल भी नहीं।

लालू की इन बातों को सुनकर प्रेसवार्ता में मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। इस बीच लालू ने देश में बढ़ती महंगाई का जिक्र कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई आसमान छू रही है। आप लोगों को पता ही है कि भिंडी की क्या कीमत है। भिंडी अभी 70 रुपए हो चुका है। आम आदमी परेशान हो चुका है।

वहीं, लालू यादव ने प्रेसवार्ता में आगे पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का जिक्र कर कहा कि आज ये लोग अमेरिका में जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि अमेरिका ने गोधरा कांड की वजह से  पीएम मोदी और अमित शाह को  वीजा देने से इनकार कर दिया था, लेकिन आज इन लोगों को वीजा दे दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। अमेरिका के बाद वे मिस्र जाएंगे। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व  पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक को कई चश्मों से  देखा जा रहा है।