newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जब बच्ची ने एकनाथ शिंदे से पूछा गुवाहाटी को लेकर सवाल, मौके पर मौजूद सभी हंसने लगे

Maharashtra: बच्ची ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि, आप गुवाहाटी गए थे तो वहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता की थी। बच्ची ने ये भी कहा कि यदि मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर सहायता कर दूं तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकती हूं? बच्ची का यह प्रश्न पूछने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते है। सीएम शिंदे ने बच्ची से कहा, ‘ऐसा होगा, होगा’। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सीएम शिंदे एक बच्ची से बातचीत कर रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में बच्ची सीएम एकनाथ शिंदे से एक सवाल पूछती है जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो रविवार का है जहां बच्ची सीएम एकनाथ शिंदे के घर मुलाकात करने पहुंची थी। इस दौरान बच्ची ने सीएम एकनाथ शिंदे से गुवाहाटी  को लेकर सवाल पूछा। बच्ची ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि, आप गुवाहाटी गए थे तो वहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता की थी।

बच्ची ने ये भी कहा कि यदि मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर सहायता कर दूं तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकती हूं? बच्ची का यह प्रश्न पूछने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते है। सीएम शिंदे ने बच्ची से कहा, ‘ऐसा होगा, होगा’। इसके अलावा बच्ची ने सीएम शिंदे से एक डिमांड भी रखी। बच्ची ने कहा कि क्या आप मुझे आने वाली दीवाली की छुट्टी के दौरान गुवाहाटी घूमने के लिए ले जाएंगे?। वहीं ये सवाल सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़ते है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे को समझ नहीं आया कि क्या कहें। मगर उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर हिला दिया।

यहां देखिए वीडियो-

ज्ञात हो कि शिवसेना से बागी होने के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के विधायकों के साथ असम की राजधानी गुवाहाटी में कई दिनों तक डेरा जमाया हुआ था। जिसको लेकर शिवसेना की तरफ से असम सरकार पर निशाना भी साधा गया था। वहीं एकनाथ शिंदे के बागी तेवर अपनाने के बाद महाराष्ट्र की महाअघाड़ी विकास सरकार को झुकना पड़ा और उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद भाजपा ने एकनाथ शिंदे के खेमे वाली शिवसेना के साथ राज्य में सरकार बनाई। भाजपा ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर सभी को चकित कर दिया, वहीं देवेंद्र फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया।