newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

(वीडियो) जब किसान से पीएम मोदी ने पूछा कंपनी अदरक संग जमीन भी ले जाती है क्या, मिला ये जवाब

Farmers Protest: इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानून को लेकर विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि आज नए कृषि सुधारों को लेकर असंख्य झूठ फैलाए जा रह हैं। कुछ लोग किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि MSP समाप्त की जा रही है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मंडियों को बंद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों के कुछ संगठनों से जुड़े किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के विरोध में एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ संवाद किया।

PM Narendra Modi

सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से बातचीत की। गगन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी आपकी सिर्फ अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं तो उन्होंने कहा कि केवल अदरक ले जाती है। किसान की बात पर पीएम मोदी ने कहा कि आप इतनी दूर अरुणाचल प्रदेश में बैठे हैं और कह रहे हैं कि आपकी जमीन सुरक्षित है, मगर यहां किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों की जमीन ले ली जाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ओडिशा के एक किसान से किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बात की और उसके फायदे पूछे। पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने किसानों को सस्ते कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं हरियाणा के किसान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह पहले धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। महाराष्ट्र के किसान गणेश ने प्रधानमंत्री ने खेती और पशुपालन के अनुभव साझा किए।

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानून को लेकर विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि आज नए कृषि सुधारों को लेकर असंख्य झूठ फैलाए जा रह हैं। कुछ लोग किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि MSP समाप्त की जा रही है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि मंडियों को बंद कर दिया जाएगा।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको फिर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि इन कानूनों को लागू हुए कई महीने बीत गए हैं, क्या आपने देश के किसी एक भी कोने में एक भी मंडी बंद होने की खबर सुनी है? ये कृषि सुधारों और नए कृषि सुधार कानूनों के बाद भी हुआ है। सरकार किसान के साथ हर कदम पर खड़ी है। किसान चाहे जिसे अपनी उपज बेचना चाहे, सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि एक मजबूत कानून किसानों के पक्ष में खड़ा रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जिन्हें देश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से नकार दिया है, वो आज कुछ किसानों को गुमराह करके जो कुछ भी कर रहे हैं, उन सभी को बार-बार नम्रता पूर्वक सरकार की तरफ से अनेक प्रयासों के बावजूद भी किसी न किसी राजनीतिक कारण से ये चर्चा नहीं होने दे रहे हैं।