
नई दिल्ली। आमतौर पर प्रधानमंत्री अपनी किसी ना किसी गतिविधि को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके द्वारा की गई हर गतिविधि अखबार की सुर्खियां बनी रहती हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री बेंगुलुरु पहुंचे जहां उन्होंने तेजस लड़ाकू विमान से उड़ान भरी। उन्होंने तेजस से 45 मिनट तक उड़ान भरी। प्रधानमंत्री ने उड़ान भरते वक्त कुछ देर तक खुद ही ऑपरेट को कंट्रोल किया। इसके बाद उन्होंने खुद ही तेजस से उड़ान भरी। तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने खुद अपनी बदौलत उड़ान भरी।
इस बीच प्रधानमंत्री ने एचएएल यानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का भी दौरा किया और वहां के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम मोदी ने तेजस की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कर एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xWJc2QVlWV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
आपको बता दें कि तेजस हल्का और कई भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है। यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला हल्का युद्धक विमान है। यह बिना पूंछ का, कम्पाउण्ड-डेल्टा पंख वाला विमान है। हाल ही में भारतीय वायु सेना 12 एडवांस्ड Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए राज्य के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था। जिसका निर्माण HAL द्वारा किया गया था। ध्यान दें, जब पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली है, तब से वो लगातार रक्षा क्षेत्र में संकल्पबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। देश को रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।