newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब स्वराज कौशल ने पत्नी सुषमा स्वराज से फोन पर की थी शरारत, जानें पूरा किस्सा

When Swaraj Kaushal played prank on wife Sushma Swaraj: स्वराज दंपत्ति यानि सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी प्रतिभा और अपने क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए बड़ा उदाहरण है।

नई दिल्ली। स्वराज दंपत्ति यानि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी प्रतिभा और अपने क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए बड़ा उदाहरण है। सुषमा स्वराज ना केवल भाजपा की कद्दवार नेता बल्कि देश की चहेती और सबसे प्रतिष्ठित लीडर रहीं जबकि उनके पति स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के नामचीन वकील होने के साथ-साथ देश के सबसे युवा गवर्नर रह चुके हैं। जहां सुषमा स्वराज महज 25 साल की उम्र में हरियाणा विधानसभा में कैबिनेट मंत्री बन गई थीं जबकि स्वराज कौशल 38 साल की उम्र में मिजोरम के राज्यपाल बन गये थे।

स्वराज ने पत्नी सुषमा के साथ ऐसे किया था प्रैंक

सुषमा स्वराज के निधन के बाद स्वराज कौशल ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं। गुरुवार को स्वराज ने ट्वीटर पर एक दिलचस्प वाक्ये का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पत्नी सुषमा स्वराज के साथ उन्होंने कैसे शरारत की थी और इसके बाद उन्हें फटकार भी लगी थी। स्वराज कौशल अपने मित्र के घर उनका इंतजार कर रहे थे। यूंही उनके मन में कुछ ख्याल आया और उन्होंने पत्नी को फोन मिला दिया और कहा, ‘तुम्हारा पति बेवकूफ है’। ऐसा उन्होंने आवाज बदलकर किया ताकि सुषमा उनकी आवाज भांप ना जायें।


हुआ भी कुछ ऐसा ही… बदले में सुषमा ने भी तल्ख लहज़े में जवाब दिया।
लेकिन जब स्वराज घर पहुंचे, तो पत्नी को देख दंग रह गये। सुषमा स्वराज की आंखों में आंसू थे। उनकी पत्नी ने इस फोन कॉल का जिक्र स्वराज से किया।

जब मामले कि कलई खुली कि उनके पति ने ही सुषमा स्वराज को फोन कर अपने बारे में भला-बुरा कहा था तो वो अचंभित भी हुईं और पति को हल्की फुल्की फटकार भी लगाई।
‘स्वराज….तुम कब serious होगे !’, सुषमा स्वराज ने कहा।

सुषमा भी थी ट्वीटर पर सक्रिय

बतौर विदेशमंत्री, सुषमा स्वराज ने ट्वीटर को एक अलग पहचान दिलाई थी। विदेशों में रहने वाले भारतीयों की मदद पर तत्परता दिखाना और उनके मामलों का समाधान एक ट्वीट के जरिये ही कर देना… उनकी यह नीति दूसरे नेताओं के लिए यह एक मिसाल बन कर उभरी। 11 अगस्त, 2016 को सुषमा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे काफी पसंद किया गया। इस तस्वीर में वह अपने पति स्वराज कौशल का हाथ पकड़े संसद भवन में नज़र आ रही थीं। स्वराज ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सालों बाद एक साथ – आज @governorswaraj से संसद भवन के गेट के पास मिलना हुआ। तस्वीर में सिर्फ सुषमा और कौशल ही नहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे।