नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर देशभर में मचे घमासान के बीच अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में चर्चा के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस इससे भाग रही है। कांग्रेस का उद्देश्य इस मामले में अराजकता और भ्रम फैलाने का है। वहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कि नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा सोमवार या मंगलवार तक कर दी जाएगी।
#WATCH | On NEET issue, Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, “Congress does not want discussion, and they are running away from it. They only want chaos, and confusion, and want to create obstacles in the entire functioning of the institutional mechanism… The… pic.twitter.com/80XRjYtVZu
— ANI (@ANI) June 29, 2024
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ सरकारी कामकाज में बाधाएं उत्पन्न करना चाहती है। राष्ट्रपति ने खुद कहा है कि नीट जैसे गंभीर मामले पर पूरी प्रक्रिया में चुनौतियों और कमियों को स्वीकार करते हुए हमें उन पर गौर करना होगा। वहीं सरकार की ओर से, मैंने भी स्पष्ट रूप से कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे को संबोधित नहीं करना चाहती। कांग्रेस नेता चाहते हैं कि मामला ज्वलंत बना रहे।
प्रधान ने कहा कि साल 2014 से पहले जब केंद्र में कांग्रेस नीत यूपीए शासन था तब भी ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, लेकिन मैं इसे उचित नहीं ठहरा सकता। उन्होंने कहा कि एनटीए के अध्यक्ष को बदल दिया गया है। एनटीए में सुधार और परीक्षा में धांधली के संबंध में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी गई है जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही समिति द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावकों से एनटीए में सुधार और इसके पुनर्गठन के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से पेपर लीक या उससे संबंधित किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या धांधली में अंकुश लगाने के लिए एक सख्त कानून भी अमल में लाया गया है।