newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balasore Train Accident: कहां गया बालासोर ट्रेन हादसे का सिग्नल इंजीनियर आमिर? CBI ने बताया फरार, तो रेलवे ने बता दी सच्चाई

Balasore Train Accident: सीबीआई टीम ने 19 जून को बालासोर को फिर से दौरा करते हुए सोरो के नजदीक स्थित जूनियर इंजीनियर के किराये पर रहने वाले घर को सील कर दिया था। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लापता होने वाले इंजीनियर का नाम आमिर खान है। सूत्रों के मुताबिक, दो सीबीआई कर्मचारी भी उनके आवास की निगरानी कर रहे हैं। सिग्नल जूनियर इंजीनियर की भूमिका ट्रेन संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होती है।

नई दिल्ली। साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) के CPRO ने बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) मामले में मीडिया की रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया है कि स्टाफ का एक जूनियर इंजीनियर लापता हो गया है या भाग गया है। इस पूरे मामले पर CPRO की तरफ से साफ़ किया गया है कि सभी स्टाफ सीबीआई (CBI) और सीआरएस (CRS) जांच में शामिल हैं। कोई स्टाफ लापता नहीं है और न तो भाग गए हैं। बालासोर, ओडिशा में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के संबंध में हाल ही में एक जूनियर इंजीनियर और उसके परिवार के लापता हो जाने की खबर आई थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बालासोर में हुए इस भयानक ट्रेन हादसे के बाद जांच के लिए सीबीआई की टीम उसके आवास पर पहुंची थी और 19 जून को घर को सील कर दिया था। लेकिन जूनियर इंजीनियर और उसका परिवार उस समय वहां मौजूद नहीं थे और न ही कोई अन्य परिवार का सदस्य मिला था। इस बारे में सूचना दी गई है कि जूनियर इंजीनियर को पहली जांच के दौरान सीबीआई ने पूछताछ की थी, जो 16 जून को हुई थी।

CBI Raid

इसके बाद, सीबीआई टीम ने 19 जून को बालासोर को फिर से दौरा करते हुए सोरो के नजदीक स्थित जूनियर इंजीनियर के किराये पर रहने वाले घर को सील कर दिया था। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लापता होने वाले इंजीनियर का नाम आमिर खान है। सूत्रों के मुताबिक, दो सीबीआई कर्मचारी भी उनके आवास की निगरानी कर रहे हैं। सिग्नल जूनियर इंजीनियर की भूमिका ट्रेन संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होती है। उनका काम सिग्नलिंग उपकरणों की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत करना होता है, जिसमें सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम शामिल होते हैं। सिग्नल जूनियर इंजीनियर की विशेष जिम्मेदारियां रेलवे के विभाजन या क्षेत्र के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती हैं।