
नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आए दिन कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी आफताब हर दिन कई बड़े राज फाश कर रहा है। अब इसी बीच उसने बता दिया है कि श्रद्धा के कटे सिर को कहां ठिकाने लगाया था। पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के कटे सिर को दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में स्थित नदी में फेंका था। वहीं, इस खुलासे के बाद पुलिस नगर निगम कर्मचारियों और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुकी है और नदी को खाली कराने में जुट चुकी है, ताकि श्रद्धा के सिर का पता लगाया जा सकें।
बता दें कि इससे पहले आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने से पहले उसे जलाया था, ताकि उसकी शिनाख्त ना की जा सकें, लेकिन पुलिस के लिए मामले में सबूतों को जुटाना अब अहम हो चुका है। लिहाजा पुलिस पूछताछ में आफताब ने बता दिया है कि उसने श्रद्धा के कटे हुए सिर को कहां ठिकाने लगाया है। ध्यान रहे कि इससे पहले आफताब ने पुलिस जांच में महौरली के जंगलों से कथित रूप से श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर इन्हीं जंगलों में ठिकाने लगाने की बात कही थी ।
बहरहाल, अभी इस बात को लेकर संशय बरकरार है कि आखिर यह हड्डियां इंसानी हैं या जानवरों की। फिलहाल, हमें इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। मौके पर पहुंची पुलिस नदी में पानी निकालने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें मंगा चुकी है। इससे पहले पुलिस जांच के सिलसिले में गुरुग्राम भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में मामले को लेकर क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।