newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Army Chief Of India: कौन हैं सेना प्रमुख की कमान संभालने जा रहे जनरल मनोज पांडे?, जानिए, कैसा रहा आर्मी चीफ तक का सफर?

New Army Chief Of India: ले. जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं कैसे तय किया सेना प्रमुख के पद तक सफर।

नई दिल्ली। देश में आज नए सेना प्रमुख की नियुक्ति होने जा रही है। इंडियन आर्मी के अनुभवी और पराक्रमी अधिकारी ले. जनरल मनोज पांडे आज देश के सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। जनरल मनोज पांडे एमएम नरवणे की जगह नियुक्त किए जाएंगे। इसमें सबसे खास बात ये है कि ले. जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे हैं, तो आइये जानते हैं कैसे तय किया जनरल मनोज ने सेना प्रमुख के पद तक का सफर। ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके ले. जनरल मनोज पांडे अंडमान एंड निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ के पद पर भी रह चुके हैं। नागपुर से ताल्लुक रखने वाले ले. जनरल पांडे का जन्म डॉ. सीजी पांडे और ऑल इंडिया रेडियो में अनाउंसर और होस्ट रह चुकीं प्रेमा के यहां हुआ था। अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ले. जनरल मनोज पांडे ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) ज्वाइन कर ली। इसके बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी जॉइन की और बतौर अफसर कमीशन संभाला। 3 मई 1987 को उन्होंने सरकारी डेंटल कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट अर्चना सल्पेकर से शादी रचा कर ली।

दिसंबर 1982 में ले. जनरल पांडे को बॉम्बे सैपर्स में कमीशन मिला, जो कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट है। इसके अलावा वो ब्रिटेन के कैमबर्ले के स्टाफ कॉलेज का भी हिस्सा रह चुके हैं। ब्रिटेन में कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने भारत वापसी की और पूर्वोत्तर भारत की माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर के पद पर नियुक्त हो गए। लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पहुंचने के बाद उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया में यूनाइटेड नेशन्स मिशन में चीफ इंजीनियर के रूप में काम किया। ले. जनरल पांडे जम्मू-कश्मीर में एलओसी (LOC) पर 117 इंजीनियर रेजिमेंट का नेतृत्व भी कर चुके हैं। ऑपरेशन पराक्रम के समय वो रेजिमेंट कमांडर पद पर नियुक्त थे। इसके बाद उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू में एडमीशन लिया और हायर कमांड कोर्स कंप्लीट किया। इसके बाद उन्हें हेडक्वॉर्टर 8 माउंटेन डिवीजन में कर्नल क्यू के पद पर नियुक्त किया गया।

इसके बाद वो मेजर जनरल बने और फिर 8 माउंटेन डिवीजन की कमान संभाली, जो पश्चिमी लद्दाख में ऊंचाई वाले अभियानों में शामिल था। इसके बाद उन्हें सेना मुख्यालय में सैन्य अभियान निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) का पद भार दिया गया। लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत होकर उन्होंने दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का कार्यभार ग्रहण किया। ले. जनरल मनोज पांडे को विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त हो चुका है।