
नई दिल्ली। वैसे तो इस बात में कोई दो मत नहीं है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की तरफ अगर कोई प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो वे नरेंद्र मोदी ही होंगे। पहले 2014 फिर 2019 और अब 2024 के सियासी दंगल में नरेंद्र मोदी ही सियासी पिच पर नजर आएंगे। बीजेपी आलाकमान अंदरखाने उनके नाम पर मुहर लगा ही चुकी है, लेकिन जरा ध्यान दीजिएगा कि यह सारी बातें अभी कयासों पर ही निर्भर है। अधिकृत रूप से कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लिहाजा अब इन कयासों पर अमित शाह ने ब्रेक लगा दिया है। आपको बता दें कि शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें एडिशन में दो टूक कह दिया कि इस बार भी बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
अब इस पर ज्यादा चिंतन मंथन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इस तरह की बात खुलकर कही है, बल्कि इससे पहले भी वे बतौर पीएम उम्मीदवार के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा चुके हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से पीएम मोदी का पद उम्मीदवार कौन होगा। इसे लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। वहीं शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 70 के दशक में ऐसा पहली बार होगा।
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या मोदी युग अब नेहरू और इंडिया से ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है, तो इस पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने अपने-अपने समय में अच्छा काम किया है। मैं किसी पर भी कोई तुल्नात्मक टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। सभी की प्रतिभाएं अलग थीं। सभी की क्षमताएं अलग रही हैं। ऐस में तुल्नात्मक टिप्पणी मुझे नहीं लगता की सही रहेगी। बहरहाल, अब आगे सियासी मोर्चे पर बीजेपी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।