नई दिल्ली। आागमी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में सभी विपक्षी दल अब एकजुटता की नौका पर सवार हो चुके हैं। इसी एकजुटता को मूर्त रूप देने की दिशा में आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे 70 दल शामिल हुए, लेकिन रालोद और वाइएसआर इस बैठक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर बैठक से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा बैठक समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें बैठक में शामिल हुए सभी नेताओं ने मीडिया के समक्ष अपना वक्तव्य सार्वजनिक किया गया है। सभी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए नेताओं में से किसने क्या कहा ?
क्या बोले नीतीश कुमार
आज की महत्वपूर्ण बैठक हुई। सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी दलों ने अपनी बात रखी,काफी अच्छी मुलाक़ात रही, एक साथ चलने की सहमति बनी। कुछ दिनों बाद जल्दी ही एक और बैठक और होगी,सबके साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है,अगली बैठक मे बाकी बात फाइनल हो जाएगी। अभी जो शासन मे है वो देशहित मे नही काम कर रहे हैं, वो आजादी को भी भुला दे रहे हैं।
#WATCH | It was a good meeting where it was decided to fight the elections together. Another meeting will be held soon: JD(U) leader & Bihar CM Nitish Kumar on Opposition meeting in Patna pic.twitter.com/dMOiL6K4Le
— ANI (@ANI) June 23, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे
सभी नेताओ ने आज मुलाक़ात की,सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ने के कॉमन एजेंडा पर काम करने जा रहे हैं, अगली संभावना 10 से 12 जुलाई तक हिमाचल के शिमला मे सभी मिलकर एक एजेंडा बनाएंगे। हर राज्य मे अलग अलग रणनीति होगी। इसपर हम एकता के साथ निर्णय लेंगे,हम एकजुट होकर 2024 की लड़ाई बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ेंगे। राहुल गांधी जी ने जहां जहां भारत जोड़ो यात्रा की वहाँ से सभी लोग आये है।
#WATCH | “We will meet again in July in Shimla to prepare an agenda on how to move ahead together while working in our respective states to fight BJP in 2024,” says Congress President Mallikarjun Kharge on the Opposition meeting in Patna. pic.twitter.com/cruKD6W8x8
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राहुल गांधी क्या बोले ?
हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है,संस्थाओ पर हमला हो रहा है,हमारी विचारधाराएं अलग अलग हो सकती है,लेकिन हम एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार हैं।
ममता बनर्जी
आज हमारी 17 पार्टियों की बैठक हुई,अच्छे तरीके से बैठक हुई,शरद पवार जी आये,लालू जी काफी दिन बाद पॉलिटिकल मीटिंग मे आये,राहुल गांधी जी शामिल हुए। पटना मे बैठक करने को मैने ही नितीश जी को कहा था क्योंकि पटना से जो शुरुआत होती है वो परिणाम प्राप्त करता है। हम एकजुट हैं, हम एकसाथ मिलकर लड़ेंगे,तीसरी बात हमको अपोजिशन मत बोलो हम भी भारतवासी है,देशभक्त है,मणिपुर जलने से हमको भी दर्द होता है,बीजेपी तानाशाही कर रही है,हमको हमारे राज्य की स्थापना नही पता,लेकिन ये आकर आयोजन कर देते है,बेरोजगारी की इनको चिंता नही,इकोनोमी की कोई चिंता नही,इनकी ताना शाही के खिलाफ हम एकजुट होकर लड़ेंगे,अगर ये फिर चुनाव जीतकर आ गये तो फिर देश मे कभी चुनाव ही नही हो पायेगा…!!
#WATCH | Patna, Bihar: Bengal CM Mamata Banerjee during the joint opposition meeting said “We are united, we will fight unitedly…The history started from here, BJP wants that history should be changed. And we want history should be saved from Bihar. Our objective is to speak… pic.twitter.com/BB2qLgbApP
— ANI (@ANI) June 23, 2023
महबूबा मुफ्ती
हम सब का इकट्ठा होना नितीश कुमार जी की सफलता है,हमारा जम्मू कश्मीर एक लेबोरटरी बन चुका है,मैनॉरिटीज के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, आइडिया ऑफ इंडिया का सपोर्टरी स्टेट जम्मू है हम गांधी के देश को गोडसे का देश बनने नही देंगे।
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
इतने लोगो को इकट्ठा कर लेना मामूली बात नही है,आप मे से कुछ लोग इस बात पर खबर बनाने को सोचेेंगे कि यहाँ कौन कौन नही है,जबकि यहाँ ये देखना है की कौन कौन है!! ये मुल्क को बचाने की लड़ाई है..इस लड़ाई मे हम मिल चुके हैँ देश मे जम्हूरियत को दोबारा जिंदा करने के लिए मिल चुके है। हम और महबूबा मुफ़्ती जी इस देश के ऐसे दो ऐसे लोग है जो जहां से आते है जहां जम्हुरियत का कत्ल हो जाता है,जम्मू कश्मीर मे फिर से फ्री और फेयर इलेक्शन होना चाहिए।
VIDEO | “It is a battle of ideologies. Indeed, there will be differences amongst us but we have decided to work together and protect the ideologies shared by us,” says Rahul Gandhi after opposition meeting held in Patna.#OppositionUnity #OppositionParties… pic.twitter.com/TNBCXckjs6
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
सीताराम येचुरी
भाजपा देश का संविधान चरित्र बदलना चाहती है,देश के संविधान पर हमले हो रहे है,फेडरलीज़्म को बचाना है। वोटों का बंटवारे का फायदा भाजपा को न हो हमको इसको रोकना होगा।
हेमंत सोरेन..
पूरे देश के नेता इकट्ठा हुए,लोकतंत्र मे तेजी से प्रहार हो रहा है,किसान् मजदूर बेरोजगारों के मन मे क्या स्थिति है ये किसी से छिपा नही है,देश की दुनिया मे छवि अनेकता मे एकता की रही है,इसका लोहा दुनिया मानती रही है,इसमे दरार पड़ गयी है,इसको दुरुस्त करने की जरूरत पड़ गयी है,वर्तमान परिस्थिति मे सहूलियत कैसे स्थापित हो इसकी चर्चा हुई,दलितों शोषितो को कैसे संरक्षित किया जाय इसकी चर्चा हुई,नितीश जी ने सबको एकसूत्र मे पिरोने की सफल कोशिश की,ये पहली झलक है,ये समूह भविष्य मे बड़ा होगा,आज शुरुआत हो गयी है,ये मील का पत्थर साबित होगा,ईमानदार और संकलिप्त सोच के साथ आगे बढ़ेगे तो मंजिल फिर से प्राप्त कर सकते है…!
अखिलेश यादव….
नितीश जी लालू जी का आभार,आज पटना नए नवजागरण का गवाह बन रहा है,आज का संदेश यही है हम सब मिलकर कार्य करेंगे,हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे।
लालू प्रसाद..
बहुत दिनों बाद आज प्रेस से मुलाक़ात हो रही है,हम पूरी तरह फिट हो चुके है और पुरी तरह नरेंद्र मोदी को भी फिट कर देंगे
शिमला मे आगे हम चर्चा करेंगे,हम एकजुट हो गये है, जनता भी कहती थी कि आप के वोट बंट जाते थे,अब नही बटेगा..नरेंद्र मोदी भूल गये, जो अमेरिका गोधरा की वजह से आने पर रोक लगा दिया था,आज वहाँ जा रहे है। आज बेरोजगारी महंगाई का क्या हाल है आप देख रहे है,ये हिंदू मुस्लिम की बात कहकर चुनाव लड़ते है,हनुमान जी की वजह से कांग्रेस जीत गयी,हनुमान जी अब हमारे साथ है हम कोल भील नल नील सबको इकट्ठा कर रहे है…दो हजार का नोट बंद कर दिया।