newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shinde Vs Thackeray: किसकी होगी शिवसेना, उद्धव या शिंदे?, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Shinde Vs Thackeray: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, विधायकों की अयोग्यता और या सरकार के बने रहने या ना बने से जुड़े तमाम पहलू हैं उसको पांच जजों की संविधान पीठ देखेगी। इसके बाद उद्धव गुट की तरफ से  कहा गया है कि चुनाव दूसरे गुट को आवंटित हो गया। जिसके चलते दिक्कत हो सकती है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत पर बीते कई महीनों से घमासान देखने को मिल रहा है। एकनाथ शिंदे के उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर भाजपा के सपोर्ट से राज्य में अपनी सरकार बना ली। इतना ही नहीं भाजपा ने चौंकाते हुए एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की सत्ता पर विराजमान भी करवा दिया था। जिसके बाद शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच लगातार तकरार बनी हुई है। वहीं असल में शिवसेना किसकी है उद्धव ठाकरे या फिर एकनाथ शिंदे। दोनों के बीच पार्टी के आधिपत्य को लेकर जारी जंग देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंचा था। इसी बीच अब मामले को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल शिवसेना विवाद में अब संविधान पीठ सुनवाई करेगी।

eknath shinde and uddhav thakrey

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, विधायकों की अयोग्यता और या सरकार के बने रहने या ना बने से जुड़े तमाम पहलू हैं उसको पांच जजों की संविधान पीठ देखेगी। इसके बाद उद्धव गुट की तरफ से  कहा गया है कि चुनाव दूसरे गुट को आवंटित हो गया। जिसके चलते दिक्कत हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सबसे पहले परसों ही संविधान पीठ बैठेगी और यह तय करेगी कि चुनाव आयोग फिलहाल अपनी कार्रवाई को जारी रखे। चुनाव चिन्ह आवंटित करने वाली या उससे रोक कर रखे जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है। फिलहाल शिंदे सरकार पर इस फैसले पर कोई असर नहीं पढ़ने वाला है।