
नई दिल्ली। यूपी एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने सुलतानपुर लूट कांड के दूसरे आरोपी अनुज प्रताप सिंह का आज एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिसिया एनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने के बाद उसके पिता धर्मराज सिंह का दर्द तो छलका मगर साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर ले लिया। धर्मराज सिंह ने कहा कि ‘चलो, अखिलेश यादव की इच्छा तो पूरी हो गई, ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया।‘ अब धर्मराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
“चलो, अखिलेश यादव की इच्छा तो पूरी हो गई…माँग कर रहे थे, ठाकुरों के भी एनकाउंटर हों”
:अनुज सिंह के पिताजातिवादी चिंटुओ के दिल को ठंडक अवश्य मिली होगी। pic.twitter.com/xXzi8CKp3Q
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 23, 2024
बेटे के एनकाउंटर पर धर्मराज सिंह ने कहा कि कम से कम ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से अपराधी हैं जिनके ऊपर 30 से 40 केस दर्ज हैं, मगर उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा, वहीं जिनके ऊपर 2-4 केस हैं उनको एनकाउंटर में मार गिराया जा रहा है। आपको बता दें कि सुलतानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफ की दुकान पर दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर सोना-चांदी लूट लिया था। इस लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव का पुलिस पहले ही एनकाउंटर कर चुकी है।
मंगेश के एनकाउंटर के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी सरकार जाति विशेष के लोगों का गलत तरीके से एनकाउंटर करा रही है। अखिलेश के इसी बयान पर अनुज के पिता ने पलटवार किया है। यूपी पुलिस ने मंगेश और अनुज दोनों पर ही एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। उधर, अखिलेश यादव ने आज अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बिना किसी का नाम लिए लिखा, सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।