
नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने आज मीडिया के सामने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का शुक्रिया किया, तो लोगों के जेहन में बेशुमार सवाल आने लगे। पहला वाजिब सवाल यही था कि आखिर बृजभूषण ने अखिलेश का शुक्रिया अदा क्यों किया? आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी? आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर बृजभूषण ने अखिलेश के बारे में क्या कहा? आपको बता दें कि बृजभूषण से सवाल किया गया था कि धरनातल महिला पहलवानों का सपोर्ट करने सभी विपक्षी दलों के नेता पहुंच रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, जेडीयू नेता केसी त्यागी सहित अन्य लोग पहुंचे, लेकिन अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे, तो इस पर बृजभूषण ने कहा अखिलेश यादव पूरी सच्चाई जानते हैं। अब ऐसे में यह सवाल पूछा जाना लाजिमी है कि आखिर वो किस सच्चाई की बात कर रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे तो आइए आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार बताते हैं।
#WATCH | WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says, “90% of the athletes & guardians of Haryana trust the Wrestling Federation of India. A few families & the girls who have levelled allegations belonged to the same ‘akhada’…The patron of that ‘akhada’ is Deepender Hooda.”… pic.twitter.com/NqzrLvghqi
— ANI (@ANI) April 30, 2023
दरअसल, बृजभूषण ने अपने बयान में कहा कि मैं अखिलेश यादव का धन्यवाद देता हूं, वह सच्चाई जानते हैं। हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। उत्तर प्रदेश के 80% पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं। वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं। वे जानते हैं कि नेताजी सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन यह नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बृजभूषण ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद को बेगुनाह बताया है। वहीं, धरनातल महिला पहलवान बृजभूषण से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनके ऊपर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो जाते हैं, तब तक वे पद पर बने रहेंगे। बृजभूषण ने अपने बयान में कहा कि यह सबकुछ राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर किया जा रहा है।
वहीं, महिला पहलवानों ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि बृजभूषण को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसकी बदलौत उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से भी गुरजे कर रही थी। इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। फिलहाल , पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।