Connect with us

देश

Video: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में CM शिवराज सिंह ने क्यों माफी मांगी, जानिए वजह…

Pravasi Bharatiya Divas Convention: सीएम शिवराज ने कहा कि, कोई कसर तो नहीं छोड़ी लेकिन प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता ऐसे थी कि हॉल छोटा पड़ गया। ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते है। इसके बाद सीएम हाथ जोड़कर माफी मांगते है और कहते है कि कोई असुविधा तो दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। हमारे प्यार को हृदय में रखकर जाइए और हमें क्षमा कीजिए।

Published

Shivraj Singh

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी अपने गाने लेकर, तो कभी मंच से आला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह के वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो मंच से भारतवंशियों से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि सीएम शिवराज सबसे माफी मांग रहे है, तो बता दें कि सीएम शिवराज सिंह मंगलवार को 17 प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (17th Pravasi Bharatiya Divas Convention) के समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम काफी भावुक दिखाई दिए। बता दें कि एमपी के इंदौर में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

CM Shivraj

सीएम शिवराज चौहान ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,  मेरा मन आज भाव विभोर है। आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है। लेकिन दिल के किसी कोने में गम… उदासी भी छा रही है। तीन दिन तक आपका साथ रहा। इंदौर आपसे एक रूप हो गया। सचमुच में इंदौर ने तैयारी वैसे की  जैसी बेटी की शादी की तैयारियां करते है। अपनी बेटी की शादी जैसा। इंदौर का स्वागत सत्कार लेकिन जब बेटी की विदाई होती है तो मन में तकलीफ भी होती है। तीन दिन आनंद, उत्सव और उमंग के कैसे कट गए पता ही नहीं चला। अब मन सोचकर भारी हो रहा है कि आप लोग चले जाओंगे। अरे यही रह जाओ न। आगे वो शायरान अंदाज में कहते है जो बात इस जगह है वो कही और नहीं।

सीएम शिवराज ने कहा कि, कोई कसर तो नहीं छोड़ी लेकिन प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता ऐसे थी कि हॉल छोटा पड़ गया। ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते है। इसके बाद सीएम हाथ जोड़कर माफी मांगते है और कहते है कि कोई असुविधा तो दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। हमारे प्यार को हृदय में रखकर जाइए और हमें क्षमा कीजिए।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement