
नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में कल बारिश के दौरान कुछ अराजकतत्वों द्वारा उपद्रव मचाते हुए महिला से छेड़छाड़ किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि इस घटना में हमने जवाबदेही तय की है। योगी ने इस अपराधियों का नाम बताते हुए कहा कि पहला आरोपी पवन यादव और दूसरा आरोपी मोहम्मद अरबाज़ है, ये सद्भावना वाले लोग हैं। इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी, चिंता मत करो, बुलेट ट्रेन की तैयारी की जा रही है। हमने पहले ही दिन से कहा है, महिला सुरक्षा से जो खिलवाड़ करेगा बख्शा नहीं जाएगा। योगी बोले इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।
“कल की जो गोमतीनगर की जो घटना है, उसकी सूची मेरे पास आयी है …
पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़, इन सब के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी!”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गोमतीनगर कांड पर बयान दिया#Lucknow @myogiadityanath… pic.twitter.com/EG6XV8Eovu
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 1, 2024
यूपी के अयोध्या में सपा नेता मोइन खान द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में और हरदोई में कल हुए अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपी तथा तमाम तरह के अपराधों में लिप्त समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव जैसे अपराधियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बेटियां की इज्जत को तार-तार करने वाले अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक और कोढ़ हैं। इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं तो क्या माला पहनाएंगे।
ऐसे अपराधियों को माला पहनाएंगे क्या?
ये अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक हैं, कोढ़ हैं और इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी… pic.twitter.com/U0F6eKnXTu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
बुलडोजर का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि ये निर्दोष लोगों के लिए नहीं है। बुलडोजर उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जो प्रदेश के व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। ऐसे अपराधी जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीवन हराम करते हैं। मेरा दायित्व बनता है मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मैं यहां पर इस बात के लिए आया हूं कि जो यह करेगा वह भुगतेगा भी। योगी बोले मुझे प्रतिष्ठा नहीं चाहिए। अगर मुझे प्रतिष्ठा ही प्राप्त करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे मठ से मिल जाती।
बुलडोजर…निर्दोष के लिए नहीं है, उन अपराधियों के लिए है…जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।
जो प्रदेश के व्यापारी व बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं।
जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीवन हराम करते हैं।
मेरा दायित्व… pic.twitter.com/k0v6qYcoRi
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2024