newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Why is K. Suresh Gopi being discussed? : शपथ लेने के अगले ही दिन अब क्यों चर्चा में हैं केरल में कमल खिलाने वाले के. सुरेश गोपी

Why is K. Suresh Gopi being discussed? : सुरेश गोपी ने मंत्रिमंडल से हटने के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहता। कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबरें फैला रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नई दिल्ली। केरल में बीजेपी के एकलौते सांसद और मलयाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता के. सुरेश गोपी को उनकी जीत का तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बतौर राज्य मंत्री शामिल किया। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन सुरेश गोपी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल गोपी ने कहा कि वो मंत्री पद नहीं चाहते। वो बीजेपी सांसद के रूप में सेवा देना चाहते हैं। हालांकि बाद में अपने बयान से पलटते हुए उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की बात का खंडन करते हुए मीडिया द्वारा झूठी खबरें फैलाए जाने का आरोप लगाया।

इससे पहले के. सुरेश गोपी ने कहा था कि मैं राज्य मंत्री नहीं बनना चाहता था और मैंने पार्टी को पहले ही बताया था। मुझे लगता है कि पार्टी जल्द मुझे पद से मुक्त कर देगी। मैं सांसद के तौर पर काम करना चाहता हूं। मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने कई फिल्में साइन की हैं और मुझे उन फिल्मों को करना है। मीडिया में जैसे से ये खबर चली जब इस बात को लेकर काफी हो हल्ला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सुरेश गोपी की आलोचना भी शुरू कर दी। इसके बाद सुरेश गोपी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहता।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबरें फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपको बता दें कि के. सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर सीट से विजयी हुए हैं। उन्होंने भाकपा के प्रत्याशी वी. एस. सुनील कुमार को 75 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।