नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद न्याय की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। जूनियर डॉक्टरों और स्वास्थ्य संगठनों ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (AIFGDA) की अतिरिक्त महासचिव, डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने इस मामले पर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच एक बैठक हो, जिसमें न्याय की मांग करने वाले डॉक्टरों की बात सुनी जाए। यह बैठक पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए ताकि कोई भी पक्षपात न हो।”
लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर जोर
डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच होने वाली बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “लाइव स्ट्रीमिंग से यह सुनिश्चित होगा कि सरकार की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड हो सके और डॉक्टर बिना किसी डर के अपनी मांगें रख सकें। इससे बंगाल सरकार और डॉक्टरों के बीच विश्वास का माहौल बनेगा।”
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Delhi: Dr Subarna Goswami, Additional General Secretary, All India Federation of Government Doctors Association (AIFGDA) says, “We want there should be a meeting definitely (of the doctors and the chief… pic.twitter.com/EIiG4wf9Ba
— ANI (@ANI) September 16, 2024
‘सरकार क्यों डर रही है?’
डॉ. गोस्वामी ने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर सरकार सही है, तो उसे लाइव स्ट्रीमिंग से डरने की जरूरत क्यों है? जूनियर डॉक्टर न्याय की मांग कर रहे हैं, और हम चाहते हैं कि इस मामले में पूरी तरह पारदर्शिता हो।” डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि इस मामले में न केवल बलात्कार और हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी जो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम यह भी चाहते हैं कि कुछ डॉक्टरों के पूरे सिंडिकेट के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाए।”
कोलकाता कांड से जुड़ी बड़ी खबर
CM ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स को शाम 5 बजे अपने आवास पर बुलाया #Kolkata #MurderCase #MamtaBanerjee pic.twitter.com/A2cuW8ywG1
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 16, 2024
जूनियर डॉक्टरों की Mail से जवाब की मांग
जूनियर डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल सरकार को Mail के माध्यम से बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की है। डॉक्टरों का कहना है कि रिकॉर्डिंग की गई वीडियो की कॉपी भी उन्हें सौंपी जानी चाहिए ताकि बैठक के बाद सब कुछ साफ-साफ समझा जा सके और किसी भी तरह का गलतफहमी न हो।