newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दामाद समीर खान पर कार्रवाई से बौखला गए हैं नवाब मलिक?, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SendNawabMalikToJail

Nawab Malik vs Sameer Wankhede: वानखेड़े परिवार का कहना है कि नवाब मलिक के आरोप एकदम बेबुनियाद है, गलत है। लेकिन उधर नवाब मलिक दावा कर रहे हैं कि अगर उनके दस्तावेज फर्जी साबित हुए तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। उधर नवाब मलिक पर ये आरोप लग रहे हैं कि अपने दामाद की गिरफ्तारी और 8 महीने की जेल का बदला वे समीर वानखेड़े से ले रहे हैं।

नई दिल्ली। मुंबई में ड्रग मामले की जांच करने वाले समीर वानखेड़े की भी जांच शुरू हो चुकी है। एक पंच के आरोपों के बाद एनसीबी ने एक टीम भेजकर समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच शुरू करवा दी है लेकिन इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक रोजाना नए नए खुलासे कर रहे हैं। नवाब मलिक अब एक समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा चुके हैं। सबसे बड़ा आरोप ये है कि समीर वानखेड़े हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है और फिर सरकारी नौकरी के लिए हिन्दू बन गये हैं। इसके लिए नवाब मलिक ने कई सारे दस्तावेज पेश किये हैं। हालांकि इन दस्तावेजों में कितनी सच्चाई है ये तो वानखेड़े परिवार ही बता सकता है।

नवाब मलिक के आरोप एकदम बेबुनियाद

वानखेड़े परिवार का कहना है कि नवाब मलिक के आरोप एकदम बेबुनियाद है, गलत है। लेकिन उधर नवाब मलिक दावा कर रहे हैं कि अगर उनके दस्तावेज फर्जी साबित हुए तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। उधर नवाब मलिक पर ये आरोप लग रहे हैं कि अपने दामाद की गिरफ्तारी और 8 महीने की जेल का बदला वे समीर वानखेड़े से ले रहे हैं। नवाब मलिक ने कुछ दिन पहले एक सभा को संबोधित करते समय धमकाते हुए लहजे में भी कहा था कि जब तक उसे जेल में नहीं डाल दूंगा चैन से नही बैठूंगा!

हालांकि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच खुद एनसीबी कर रही है। बुद्धवार से ही एनसीबी जांच शुरू कर चुकी है लेकिन जिस ट्विटर के जरिये नवाब मलिक रोज नए खुलासे करने का दावा करते हैं उसी ट्विटर पर अब नवाब मलिक के खिलाफ आवाज उठने लगी है और नवाब मलिक को जेल में डालने की मांग उठने लगी है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर #SendNawabMalikToJail ट्रेंड करने लगा। खबर लिखे जाने तक 1 लाख 31 हजार लोगों ने इस ट्रेंड के जरिये अपनी बात रखी है।

आइये कुछ ऐसे ही ट्वीट हम आपको दिखाते हैं।

पार्थ दास नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि कहानियां गढ़ना और किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना.. तुम्हारी नीचता तुम्हारे बातों से झलकती है.. अपने दामाद और रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं चिच्चा ?? एक कुशल अधिकारी पर फर्जी टिप्पणी करना बंद करें।

अंकित राघव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक बार-बार फर्जी बयान दे रहे हैं। या तो वह अपने दामाद को गिरफ्तार करने का बदला लेना चाहता है ड्रग केस के लिए या वह खुद ड्रग रैकेट में शामिल है?

रुपेश टोंदक नामक यूजर ने लिखा कि नवाब मलिक लगातार नशा तस्करों को बचाने और एनसीबी जांच में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए उन्हें जेल भेजने के बाद ही निष्पक्ष जांच होगी।

क्या है समीर खान का पूरा मामला

ऐसे ना जाने कितने लोगों ने नवाब मलिक के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है। कुछ लोगों ने तो ये तक कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी को जनमत मिला था सरकार चलाने के लिए लेकिन दोनों के बीच झगड़ा लगाकर अब ये अपनी बात कहकर उसे जनमत कह रह रहे हैं। खैर आगे बढ़ते हैं और ये जानते हैं कि आखिर समीर वानखेड़े के जिस दामाद की चर्चा हो रही है उसपर क्या आरोप लगे थे? और कितने महीने तक जेल में थे।

दरअसल नवाब मलिक के दामाद का नाम है समीर खान। पिछले साल जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी उसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच शुरू की गई थी और इसी  दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 8 महीने 14 दिन उन्हें जेल में रहना पड़ा था। 27 सितम्बर 2021 को समीर खान जमानत पर रिहा हुए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनकी जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर रखी है। कुछ लोगों का आरोप है कि इसी की खुन्नस निकालने के लिए नवाब मंत्री ये सब कर रहे हैं। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का कहना है, "समीर ईमानदार अधिकारी हैं। उनके काम करने के अंदाज से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। वे चाहते हैं समीर को किसी तरह पद से हटा दिया जाए ताकि उनका धंधा चलता रहे। इसलिए अब ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं।"