नई दिल्ली। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। संसद के दोनों सदनों में आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए गृहमंत्री अमित शाह के उस वीडियो जिसमें वो आंबेडकर का जिक्र कर रहे हैं, पर सवाल उठाय है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मैं एक बहुत ही टेक्निकल बात कहना चाहता हूं, अगर कांग्रेस को गृहमंत्री की किसी बात पर आपत्ति थी, तो सदन में तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं व्यक्त की? इसके 12 घंटे बाद 12 सेकंड का वीडियो जारी कर 12 बजे की बात कर रहे हैं।
Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “I want to make a very technical point. If Congress had any objection to something, why didn’t they react immediately in the House? Instead, they waited and, after 12 hours, released a 12-second video, discussing something that happened at 12… pic.twitter.com/KlF5huKRjl
— IANS (@ians_india) December 19, 2024
बीजेपी सांसद ने कहा, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि सदन में बैठ के समझ में नहीं आया था या बुद्धि नहीं खुली थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि 12 घंटे के बाद सोरस सीक्रेट सर्विस से कोई सिग्नल आया था कि अगले दिन सुबह 12 सेकेंड का वीडियो जारी करना है। सीधा जवाब देना चाहिए अगर आपको कोई बात आपत्तिजनक लगी थी तो ऑन द स्पॉट रिएक्शन क्यों नहीं दिया? वहीं बीजेपी के एक और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार और विशेषकर कांग्रेस पार्टी ने बार-बार डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया।
Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, “The Nehru-Gandhi family, and particularly the Congress party, repeatedly disrespected Dr. Bhimrao Ambedkar. He was the architect of the Constitution, yet they conspired against him and worked to defeat him in elections…” pic.twitter.com/sZK8SuyYmg
— IANS (@ians_india) December 19, 2024
ठाकुर बोले, आंबेडकर संविधान के निर्माता थे, फिर भी कांग्रेस ने उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें चुनाव में हराने के लिए काम किया। मेरा मानना है कि कांग्रेस को डॉ. आंबेडकर का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वर्षों तक कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित का षडयंत्र रचा। जब डॉ. आंबेडकर को अंततः भारत रत्न से सम्मानित किया गया, तो यह एक गैर-कांग्रेसी सरकार द्वारा किया गया था जिसको बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं को भारत रत्न दिया है।
Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, “I believe Congress should apologize to the nation for disrespecting Dr. Ambedkar. For years, they failed to honor him with the Bharat Ratna. When Dr. Ambedkar was finally awarded the Bharat Ratna, it was by a non-Congress government. Congress… pic.twitter.com/p6uQEqU6Cd
— IANS (@ians_india) December 19, 2024