newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Questions Congress Amid Controversy Over Ambedkar : 12 घंटे बाद क्यों जारी किया 12 सेकंड का वीडियो? आंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच बीजेपी का कांग्रेस से सवाल

BJP Questions Congress Amid Controversy Over Ambedkar : बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को गृहमंत्री अमित शाह की किसी बात पर आपत्ति थी, तो सदन में तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं व्यक्त की? सदन में बैठ के समझ में नहीं आया था या बुद्धि नहीं खुली थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि 12 घंटे के बाद सोरस सीक्रेट सर्विस से कोई सिग्नल आया था कि अगले दिन सुबह 12 सेकेंड का वीडियो जारी करना है।

नई दिल्ली। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। संसद के दोनों सदनों में आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए गृहमंत्री अमित शाह के उस वीडियो जिसमें वो आंबेडकर का जिक्र कर रहे हैं, पर सवाल उठाय है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मैं एक बहुत ही टेक्निकल बात कहना चाहता हूं, अगर कांग्रेस को गृहमंत्री की किसी बात पर आपत्ति थी, तो सदन में तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं व्यक्त की? इसके 12 घंटे बाद 12 सेकंड का वीडियो जारी कर 12 बजे की बात कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि सदन में बैठ के समझ में नहीं आया था या बुद्धि नहीं खुली थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि 12 घंटे के बाद सोरस सीक्रेट सर्विस से कोई सिग्नल आया था कि अगले दिन सुबह 12 सेकेंड का वीडियो जारी करना है। सीधा जवाब देना चाहिए अगर आपको कोई बात आपत्तिजनक लगी थी तो ऑन द स्पॉट रिएक्शन क्यों नहीं दिया? वहीं बीजेपी के एक और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार और विशेषकर कांग्रेस पार्टी ने बार-बार डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया।

ठाकुर बोले, आंबेडकर संविधान के निर्माता थे, फिर भी कांग्रेस ने उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें चुनाव में हराने के लिए काम किया। मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस को डॉ. आंबेडकर का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वर्षों तक कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित का षडयंत्र रचा। जब डॉ. आंबेडकर को अंततः भारत रत्न से सम्मानित किया गया, तो यह एक गैर-कांग्रेसी सरकार द्वारा किया गया था जिसको बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं को भारत रत्न दिया है।