पटना। बिहार की सियासत में आज फिर खेल होने के आसार हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारकर आज बीजेपी का दामन थामेंगे और 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे। शनिवार को खबर थी कि नीतीश कुमार दोपहर में गवर्नर के पास जाकर अपना इस्तीफा देंगे और फिर बीजेपी और एनडीए के दलों का समर्थन पत्र देकर फिर सरकार बनाने का दावा करेंगे। ताजा खबर ये है कि नीतीश कुमार ने सुबह ही गवर्नर से मिलने का वक्त मांगा है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता दिखाई दिया। नीतीश कुमार और लालू यादव व तेजस्वी यादव की आरजेडी में टकराव की खबरें आने लगीं। नीतीश और तेजस्वी में दूरी भी बनती दिखी। नीतीश कुमार की जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी में बड़े नेताओं की बैठक पर बैठक हुई। अब सबकी नजर इस पर है कि आज नीतीश कुमार क्या फिर लालू यादव से दामन छुड़ाकर बीजेपी के साथ फिर सरकार बनाते हैं या नहीं। सुनिए नीतीश की पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने ताजा घटनाक्रम पर क्या कहा।
#WATCH | On Bihar political situation and speculations around Nitish Kumar, JD (U) MLC Neeraj Kumar says, “…Nitish Kumar is appreciated. He didn’t compromise with governance. RJD is hurt that Nitish Kumar made a large number of appointments but this was done without any… pic.twitter.com/xjHFLsozt4
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बीते कल यानी शनिवार को ये खबर भी आई थी कि आरजेडी विधायकों की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी बिहार में खेला होना बाकी है। सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली कि लालू का इरादा नीतीश की जेडीयू के 16 विधायकों से विधानसभा में इस्तीफा दिलवाना है, ताकि बीजेपी के साथ नई सरकार के पास बहुमत न हो। खबर ये भी आई कि लालू यादव ने बीजेपी की एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को सीएम बनाने का ऑफर दिया। राहुल गांधी ने भी जीतन राम को फोन किया। जीतन राम मांझी ने हालांकि कहा कि वो बीजेपी के ही साथ रहेंगे। फिलहाल जितने मुंह उतनी बातें वाली कहावत बिहार की सियासत पर पूरी तरह लागू होती दिख रही है।
अब ये भी जान लेते हैं कि बिहार का मौजूदा सियासी गणित क्या है। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। बहुमत के लिए आंकड़ा 122 विधायकों का है। बिहार में लालू की आरजेडी के 78 और बीजेपी के भी 78 विधायक हैं। नीतीश कुमार की जेडीयू के 45 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी HAM के 5, एआईएमआईएम का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हैं। फिलहाल सत्तारूढ़ महागठबंधन में नीतीश, लालू की पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं।