नई दिल्ली। मुडा घोटाले में लोकायुक्त पुलिस के समन पर कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को कल यानी बुधवार सुबह पूछताछ के लिए लोकायुक्त कार्यालय में पेश होना है। अब इस पर खुद मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आ गई है। लोकायुक्त द्वारा तलब किए जाने पर सीएम सिद्धारमैया का कहना है, हां मैं कल सुबह 10 बजे सुनवाई में शामिल होऊंगा। मुडा घोटाला कर्नाटक के मुख्यमंत्री के गले की फांस बन गया है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम है। हालांकि मुख्यमंत्री और कांग्रेस दोनों ही इसे घोटाला नहीं मानते है। उनका कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीतिक हैं।
Hubballi, Karnataka: Regarding the Lokayukta summoning him in connection with the alleged MUDA scam, Karnataka CM Siddaramaiah says, “I will attend the hearing tomorrow at 10 am” pic.twitter.com/7utcwfUwfV
— IANS (@ians_india) November 5, 2024
मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) के द्वारा मेरी पत्नी की जमीन का अधिग्रहण किया गया और उस अधिग्रहित जमीन के बदले में दूसरी जमीन दी गई, इसमें गलत क्या है। जबकि सीएम पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर मुडा के द्वारा अपनी जमीन का अधिग्रहण करवाया और उसके बदले में जमीन की कीमत से कई गुना ज्यादा महंगी जमीन एलॉट करा ली। इस मामले में लोकायुक्त से लेकर ईडी तक हर किसी की नजर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर है। सबसे पहले राज्यपाल ने लोकायुक्त को सीएम और उनके परिवार के खिलाफ इस मामले में जांच की अनुमति दी थी। इस आदेश के खिलाफ सीएम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया मगर उनकी याचिका खारिज कर दी गई।
हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर लोकायुक्त द्वारा सीएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसके कुछ ही दिन बाद ईडी ने भी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीजेपी और कर्नाटक में उसकी सहयोगी जेडीएस इस मुद्दे को जोश-शोर से उठा रही है। अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो सीएम के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। आपको बता दें कि सोमवार को ही लोकायुक्त पुलिस ने सीएम को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का समन भेजा है।