नई दिल्ली। क्या आज अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे? ये सवाल चर्चा में है। ईडी ने दिल्ली में कथित शराब घोटाला के मामले में पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी की तरफ से पहले भेजे गए दो समन पर केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। दोनों ही समन को उन्होंने गैरकानूनी बताते हुए वापस लेने की मांग जांच एजेंसी से की थी। पहले समन के जवाब में केजरीवाल ने ये भी कहा था कि वो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं, ईडी के दूसरे समन के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो विपश्यना के लिए जा रहे हैं। अब ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस भेजा है।
माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल इस नोटिस पर भी शायद पेश नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने मंगलवार को वकीलों से कानूनी सलाह ली है। केजरीवाल को ईडी का समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि अगर केजरीवाल जेल गए, तो भी वो वहां से सरकार चलाएंगे। वहीं, केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है। इसी वजह से उसे फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश बीजेपी की केंद्र सरकार कर रही है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली की आप सरकार ने शराब बेचने की नीति में बदलाव किया। इस बदलाव से शराब कारोबारियों को फायदा हुआ। साथ ही आरोप ये भी है कि शराब कारोबारियों ने खुद को मिले फायदे से काफी धन आम आदमी पार्टी को दिया। इस धन का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में होने का आरोप भी जांच एजेंसियों ने लगाया है। वहीं, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगर पैसे का लेन-देन कर शराब घोटाला हुआ, तो इस पैसे को आखिर सीबीआई और ईडी बरामद क्यों नहीं कर सके।