
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आए थे। उसके बाद से अभी महाराष्ट्र के नए सीएम का नाम तय नहीं हुआ है। बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र के सीएम पद का पेच फंसा था। बाद में शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने ये एलान किया कि सीएम पद के लिए जिसका नाम पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तय करेंगे, वो उनको मंजूर होगा। अब आज महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। इसी में बीजेपी तय करेगी कि किसे महाराष्ट्र के सीएम पद की कुर्सी सौंपी जाए। महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं, लेकिन मामला मराठा बनाम गैर मराठा में भी फंसा है। देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं और महाराष्ट्र में अब तक जो 18 सीएम बने हैं, उनमें से 10 मराठा समुदाय से हैं।
ऐसे में ये कयास भी लग रहे हैं कि बीजेपी किसी और नेता का नाम सीएम के तौर पर तय कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो सवाल ये कि देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी क्या ओहदा देगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत और खासकर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी ने जब दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, तब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को अपना ‘परम मित्र’ बताया था। बहरहाल, एकनाथ शिंदे ने रविवार को एक बार फिर कहा कि सीएम पद के लिए उनकी तरफ से कोई रोड़ा नहीं है और सबकुछ ठीकठाक है। हालांकि, उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि जनता मुझे सीएम देखना चाहती है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि अगर उनको सीएम नहीं बनाया जा रहा, तो शिवसेना को गृह, शहरी विकास समेत 9 अहम विभाग दिए जाएं। इसे लेकर भी पेच फंस सकता है।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़कर बीजेपी ने 132 सीट पर जीत हासिल की। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट पर जीत मिली। महायुति गठबंधन ने उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह पटकनी दी है। महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने सबसे ज्यादा 20 और शरद पवार की पार्टी ने सबसे कम 10 सीट हासिल की हैं। जबकि, लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने महायुति को जोरदार झटका देते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।