
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता कोर्ट में पेश हुए, जबकि ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू कोर्ट ने कोर्ट में दलील पेश की। कोर्ट ने ईडी को केजरीवाल की 6 दिन यानि 28 मार्च तक की रिमांड दे दी। ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इससे पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने काफी समय के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
VIDEO | “My life is dedicated to the country, whether I am inside (jail) or outside,” says Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal), after being produced in the Rouse Avenue Court in connection with the excise policy-linked money laundering case. pic.twitter.com/opAAT3R7He
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचा। ईडी ने केजरीवाल को इस मामले में किंगपिन बताया। इतना ही नहीं एएसजी राजू ने दावा किया कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी मुख्य भूमिका निभाई। राजू ने कोर्ट में कहा कि नई शराब नीति अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी। ईडी ने सुनवाई के दौरान शराब नीति मामले में गिरफ्तार एक और आरोपी विजय नायर का जिक्र किया। ईडी ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल का दाहिना हाथ है, वह केजरीवाल के लिए रिश्वत इकट्ठा करता था। विजय नायर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था, साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका में था।
#WATCH | Enforcement Directorate produces Delhi CM Arvind Kejriwal before Rouse Avenue court following his arrest yesterday pic.twitter.com/HgpU6vIlm7
— ANI (@ANI) March 22, 2024
ईडी ने दावा किया दो बार भारी कैश का लेन-देन हुआ है। के. कविता ने आम आदमी पार्टी को 300 करोड़ रुपए दिए थे। इसमें 100 करोड़ रुपए बतौर रिश्वत लिए गए। यह साबित करने के लिए हमारे पास बयान हैं। ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल ने दिखावे के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। रिश्वतखोरी में केजरीवाल शामिल थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ का इस्तेमाल हुआ। गोवा में चार रूट से पैसे भेजे गए थे। रिश्वत के पैसे कैश में लिए गए थे। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं कंपनी की तरह काम करती है। केजरीवाल आप के कर्ता-धर्ता हैं और वे अपने सहयोगियों के लिए भी जवाबदेह हैं। राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर ईडी की तरफ से भेजे गए समन की अवहेलना की. ईडी ने नौ बार केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए।
VIDEO | “What I had to say, I have said in court,” says senior advocate Abhishek Manu Singhvi, in response to media queries on the appearance of Delhi CM Arvind Kejriwal in Rouse Avenue Court.
Singhvi is representing the Delhi CM, who was arrested by the Enforcement Directorate… pic.twitter.com/VxFpZ0Ooai
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
वहीं अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की कस्टडी का विरोध किया। सिंघवी ने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी पार्टी के पहले चार नेताओं को गिरफ्तार किया गया। ऐसा लगता है जैसे पहला वोट डालने से पहले ही आपको नतीजे पता चल गए हों। उन्होंने कहा, रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती, इसके लिए कोर्ट को संतुष्ट करना पड़ता है। गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास गिरफ्तार करने की अनिवार्यता है। सिंघवी ने दावा किया कि जिस गवाह के बयान को ईडी आधार बना रही है हो सकता है कि उस गवाह ने अपनी आजादी का सौदा किया हो।
#WATCH | On Arvind Kejriwal’s remand hearing, Senior advocate Ramesh Gupta representing the CM said, “We’ve said that it is an illegal arrest and there was no evidence against him…Arguments from our side are continuing…” pic.twitter.com/iUcHaDE3Zt
— ANI (@ANI) March 22, 2024
केजरीवाल के वकील ने कहा, ED का दावा है कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ सारी सामग्री थी, तो फिर आपने आचार संहिता लागू होने तक इंतजार क्यों किया? केजरीवाल के दूसरे वकील विक्रम चौधरी ने कहा, रिमांड की शुरुआती लाइन ही ईडी की दलील पर सवाल खड़ा करती है। आप प्रमुख या मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें नहीं बुलाया जा रहा था। अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है इससे ईडी की जल्दबाजी पता चल रही है। ईडी के रिमांड पेपर में इनकी जल्दबाजी दिख रही है। जबकि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल को लेकर कोई सीधा सबूत नहीं है।
आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) March 22, 2024