newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: बिहार में चली जाएगी नीतीश कुमार की सरकार?, उपेंद्र कुशवाहा बोले- जेडीयू नहीं बचेगी, चिराग ने भी टूट का किया दावा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सियासी भविष्य को लेकर बीते काफी दिनों से अटकलों का बाजार गरम है। कभी ये चर्चा सुनाई देती है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं, तो कभी उनको लेकर कुछ और बात होने लगती है। अब उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने नया दावा किया है।

रोहतास। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सियासी भविष्य को लेकर बीते काफी दिनों से अटकलों का बाजार गरम है। कभी ये चर्चा सुनाई देती है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं, तो कभी उनको लेकर कुछ और बात होने लगती है। अपने बारे में लग रही अटकलों पर नीतीश ने कभी साफ कुछ नहीं कहा। अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को लेकर दावों का दौर शुरू हुआ है। कभी नीतीश कुमार के साथ साए की तरह रहने वाले और फिर उनका साथ छोड़कर गए उपेंद्र कुशवाहा ने अब जेडीयू के बारे में दावा किया है।

रोहतास के संझौली में उपेंद्र कुशवाहा रविवार को अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में गए थे। वहां उन्होंने नीतीश कुमार को जमकर निशाने पर लिया। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने दावा कर दिया कि जल्दी ही नीतीश की पार्टी जेडीयू का नाम-ओ-निशान नहीं रहेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अब जेडीयू को खत्म होने से रोक नहीं सकती। उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के कई सांसद, विधायक और यहां तक कि नीतीश के मंत्री भी संपर्क में हैं। बीजेपी और आरजेडी से भी जेडीयू नेताओं के संपर्क में होने का दावा उपेंद्र कुशवाहा ने किया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोग बस यही इंतजार कर रहे हैं कि जेडीयू कब टूटे और वो दूसरी जगह जाएं।

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी रविवार को नीतीश कुमार को लेकर दावा किया। चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार में विधानसभा के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। चिराग ने भी दावा किया था कि उनसे जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक संपर्क में हैं। चिराग ने कहा था कि वो दिन दूर नहीं, जब नीतीश की पार्टी जेडीयू में बड़ी टूट देखने को मिलेगी। अब सबकी नजर इस पर है कि उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान के इन दावों पर नीतीश कुमार कुछ कहते हैं, या इन दावों को हंसकर टाल जाते हैं।