newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kunal Kamra Controversy : कुणाल कामरा क्या अपने बयान पर मांगेंगे माफी? जानिए कॉमेडियन ने पुलिस से क्या कहा?

Kunal Kamra Controversy : शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विवाद के बीच कुणाल कामरा का समर्थन किया है। उद्धव ठाकरे का कहना है कि मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है, जो गद्दार है वो गद्दार है। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है।

नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान को लेकर मचे विवाद के बीच शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उनका समर्थन किया है। उद्धव ठाकरे का कहना है कि मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है, जो गद्दार है वो गद्दार है। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है। उधर कामरा पर दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने उनसे बात की और पूछा कि वो अपने बयान पर माफी मांगेंगे या बयान को वापस लेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई खेद नहीं है, हां अगर कोर्ट ने माफी मांगने को बोला तो मैं माफी मांग लूंगा।

कुणाल कामरा का यह बयान ऐसे पर आया है जब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कुणाल कामरा को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी मांगनी चाहिए। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे का कहना है कि कुणाल कामरा ने जा कहा वो सत्य है। वहीं कुणाल कामरा के स्टूडियो पर हुए हमले से पल्ला झाड़ते हुए उद्धव बोले इससे शिवसेना का कोई लेना देना नहीं है, यह ‘गद्दार सेना’ ने किया है। उद्धव ने एकनाथ शिंदे और उनके नेतृत्व वाली शिवसेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिसके खून में ‘गद्दारी’ है वे कभी शिवसैनिक हो ही नहीं सकता।

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी कर दी। कुणाल कामरा की इस बात से नाराज शिवसैनिकों ने जहां उनका शो सूट किया गया था, उस स्टूडियो में तोड़ फोड़ कर दी। वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। एक तो कुणाल कामरा के खिलाफ और दूसरी स्टूडियों में तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ।