ग्वालियर। जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की है, तभी से कांग्रेस के नेता उनपर हमलावर बने हुए हैं। सिंधिया पर ताजा हमला एक्टर और कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने बोला है। राज बब्बर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए अजब-गजब बयान भी दिया। राज बब्बर ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीती, तो सिंधिया के ग्वालियर स्थित महल को चौपाटी बना दिया जाएगा। राज बब्बर ने कहा कि ये सब कुछ ग्वालियर की जनता का ही है। आगे कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल में लोग घूमने जाएंगे। वहां चाट खाएंगे और फिर दोने-पत्तल वहीं फेंक आएंगे। राज बब्बर के इस बयान से अब सियासत के गरमाने के आसार हैं।
राज बब्बर ने कहा कि गरीबों ने महल नहीं देखे हैं। जब कांग्रेस की सरकार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, तो लोग महल भी देखने जाएंगे। महल तो जनता और ग्वालियर का ही है। इसलिए जनता महल में जाएगी और वहां मजे से चाट खाएगी। राज बब्बर ने कहा कि सिंधिया ने खूब मजे किए हैं, अब जनता मजा करेगी। कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने कहा कि वो बचपन से ग्वालियर आ रहे हैं और यहां कोई विकास नहीं किया गया है। राज बब्बर ने ये भी कहा कि हर जगह फिल्मों के लिए विकास किया जा रहा है। उम्मीद है कि मध्यप्रदेश का सीएम बनने के बाद कमलनाथ इसे बढ़ावा देंगे। अगर नहीं देंगे, तो यही करवाने हम लोग यहां बैठे हैं। पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुश्तैनी महल और किले को चौपाटी बनाने जैसा बयान दिया है। हालांकि, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे मध्यप्रदेश के नेता लगातार सिंधिया पर निशाना साधते ही रहते हैं। बदले में सिंधिया भी उनपर जमकर पलटवार करते दिखाई देते हैं।
अगर MP में कांग्रेस सरकार बनी तो सिंधिया महल के पास चौपाटी बनाई जाएगी-राज बब्बर,जनता वहां जाकर चाट खाएगी और दोने-पत्ते वहीं फेंक कर आएगी !@RajBabbar23 @JM_Scindia #JaiPalce #MPElection2023 pic.twitter.com/Sgx59MRpQV
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) November 10, 2023
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग कराई जानी है। साल 2018 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता था। फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर दी और बीजेपी में शामिल हो गए। इससे सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों ने भी पाला बदल लिया और वे भी बीजेपी में चले गए। जिसके बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी। वहीं, सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा और फिर मोदी सरकार में वो नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए गए। तभी से कांग्रेस के नेता सिंधिया से जबरदस्त खफा रहते हैं। अब राज बब्बर ने उनके खिलाफ चौपाटी वाला बयान दिया है।