
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समाजवादी पार्टी कभी भी सत्ता में वापसी नहीं करने वाली नहीं है और अखिलेश यादव भी विदेश भागने की तैयारी में है। उन्होंने अपने चुनावी उद्देश्यों को साफ करते हुए कहा कि “उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है।” मायावती ने आगे कहा कि ”वो पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती हैं। वो यूपी की राजनीति में हैं और रहेगी।’ बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में बयान देते हुए कहा कि ‘समाजवादी पार्टी उनके बारे में झूठी अफवाह फैला रही है। मायावती ने सीधे तौर पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ”सपा की वजह से ही भाजपा सत्ता में आई क्योंकि सपा के कारण पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर आ गया।”
इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए SP और BJP ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है, जिसके कारण BJP फिर से यहां सत्ता में आई है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है: बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ,उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/ANkVeiz3Cs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
मायावती ने आगे कहा कि ”मुस्लिम दलितों के वोट में बहुत ताकत है अगर ये लोग भी जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं।” बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ”प्रदेश के मुसलमान समाजवादी पार्टी से काफी नाराज हैं और ऐसे में वो किसी कीमत पर उनके साथ जुड़ने वाले नहीं है।” मायावती ने ये भी कहा कि ”उन्होंने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह के जरिए एक पत्र मुख्यमंत्री के पास भेजा है, जिसमें स्मारकों की बदहाली का मुद्दा उठाया गया है।”
I can dream of becoming Uttar Pradesh CM again or the PM but not the President of the country. Samajwadi Party (SP) is responsible for BJP’s win in UP. SP is dreaming of making me the country’s president so that their path to the UP CM post is clear: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/eAvCPOLNJp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2022
सपा सरकार में भी ये बदहाली का शिकार रहे और अब भाजपा सरकार में भी ये स्मारक और पार्क बदहाली की मार झेल रहे हैं। योगी सरकार का ध्यान इसी समस्या की ओर खींचने के लिए ये प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने गया। इसके अलावा, मायावती ने बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ”रमजान के महीने में बिजली कटौती की जा रही है, जो ठीक नहीं है। वर्तमान सरकार को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।”