newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: ‘जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आएगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे’, मृतक युवती के परिजनों का बयान

युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसे देखते हुए इसे दुष्कर्म का मामला बताया जा रहा है। खुद युवती की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी के साथ गलत होने की संभावना जाहिर की है, लेकिन बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने प्रथमदृष्टया मामले को दुष्कर्म का बताने से साफ इनकार कर दिया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 वर्षीय युवती अंजली को पांच कार सवार युवकों द्वारा 10 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। उधर दिल्ली पुलिस ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, जिसे मृतका का पोस्टमार्टम करना था। बता दें कि आज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। यह पोस्टमार्टम एक घंटे तक चला। संभव है कि कल दोपहर तीन बजे तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी। इसके बाद ही मामले के संदर्भ में कोई टिप्पणी करना उचित होगा।

 

ध्यान रहे कि युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसे देखते हुए इसे दुष्कर्म का मामला बताया जा रहा है। खुद युवती की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी के साथ गलत होने की संभावना जाहिर की है, लेकिन बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने प्रथमदृष्टया मामले को दुष्कर्म का बताने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने इस मामले को फेटल एक्सीडेंट बताया था। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उधर, चश्मदीदों और दिल्ली पुलिस के बयान में विरोधाभाष नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उधर, मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्मट होने के बाद बयान जारी कर कहा कि जब तक पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है। तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मृतका के परिजनों ने दिल्ली सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आप एलजी से इस्तीफा मांग कर रहे हैं।

आपको सबसे पहले दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरूस्त करने की दिशा में ध्यान देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर, मृतका के परिजनों ने मामले को निर्भया जैसा बताया है। उधर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सुल्तानपुरी स्थित पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पुलिस की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए मृतका के परिजन मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट सामने आएगी। अब ऐसे में मामले में क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। यह देखने वाली बात होगी।