
नई दिल्ली। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी कमेटी की बैठक में आज सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेतृत्व करें। इस संबंध में पार्टी के सभी नेताओं की ओर से राहुल गांधी से इस मांग को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है। हालांकि राहुल ने इस पर सोच कर जवाब देने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करेंगे? अगर राहुल इस मांग को स्वीकार कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस सांसदों का मनोबल बढ़ेगा लेकिन अगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो वो कौन सा नेता होगा जिसके नाम पर एक राय बनेगी?
Delhi: Congress leader KC Venugopal says, “The Congress Working Committee unanimously passed a resolution urging Rahul Gandhi to accept the post of Leader of Opposition in the Lok Sabha. He responded by saying he will consider it” pic.twitter.com/ND1RNJNdiH
— IANS (@ians_india) June 8, 2024
सीडब्ल्यूसी बैठक में पास हुए प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है। इस पद के लिए राहुल ही सबसे उपयुक्त हैं।
#WATCH कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, “राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।” pic.twitter.com/6LoR8CCn5w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रर सिंह हुड्डा ने इस मामले पर कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए। सर्वसम्मति से यही सबकी मांग है और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का यही एक रास्ता है।
Delhi: Congress State President Ajay Rai says, “Rahul Gandhi has been urged to become the leader of the opposition, and I believe he will definitely accept it because he respects sentiments of the common people as they are troubled by inflation” pic.twitter.com/g8lJwPOtN3
— IANS (@ians_india) June 8, 2024
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी से हम सबने लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद को संभालने का अनुरोध किया है और मुझे विश्वास है कि राहुल इसे स्वीकार करेंगे।
#WATCH | On JDU leader KC Tyagi’s reported statement that “Nitish Kumar was offered PM post by INDIA alliance”, Congress leader KC Venugopal says, “We don’t have any such information.”
On the party’s performance in Lok Sabha elections, Congress leader Jairam Ramesh says, “In… pic.twitter.com/4TCwWrX9jE
— ANI (@ANI) June 8, 2024
वहीं जेडीयू नेता के.सी. त्यागी के इस बयान पर कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन द्वारा पीएम पद की पेशकश की गई थी, पर कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, हर राज्य में जहां हमारा प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा है, वहां एक समिति बनाई जाएगी और वह समिति नतीजों की गहन समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।