newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Will Rahul Gandhi Become Opposition Leader In Lok Sabha? : क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, क्या स्वीकार करेंगे कांग्रेस नेताओं का अनुरोध?

Will Rahul Gandhi Become Opposition Leader In Lok Sabha? : जेडीयू नेता के.सी. त्यागी के इस बयान पर कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन द्वारा पीएम पद की पेशकश की गई थी, पर कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी कमेटी की बैठक में आज सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेतृत्व करें। इस संबंध में पार्टी के सभी नेताओं की ओर से राहुल गांधी से इस मांग को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है। हालांकि राहुल ने इस पर सोच कर जवाब देने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करेंगे? अगर राहुल इस मांग को स्वीकार कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस सांसदों का मनोबल बढ़ेगा लेकिन अगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो वो कौन सा नेता होगा जिसके नाम पर एक राय बनेगी?

सीडब्ल्यूसी बैठक में पास हुए प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है। इस पद के लिए राहुल ही सबसे उपयुक्त हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रर सिंह हुड्डा ने इस मामले पर कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए। सर्वसम्मति से यही सबकी मांग है और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का यही एक रास्ता है।

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी से हम सबने लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद को संभालने का अनुरोध किया है और मुझे विश्वास है कि राहुल इसे स्वीकार करेंगे।

वहीं जेडीयू नेता के.सी. त्यागी के इस बयान पर कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन द्वारा पीएम पद की पेशकश की गई थी, पर कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, हर राज्य में जहां हमारा प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा है, वहां एक समिति बनाई जाएगी और वह समिति नतीजों की गहन समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।