नई दिल्ली। ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सीएम और आप संयोजक केजरीवाल को लेकर एक बड़ी बात कही है। महाठग सुकेश ने शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल को एक्सपोज़ करने की बात कही। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय सुकेश ने कहा कि मैं केजरीवाल को सजा दिलाने के उनके खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा और केजरीवाल और उनकी पूरी टीम को बेनकाब कर दूंगा। महाठग सुकेश के इस दावे के बाद पहले से ही मुश्किलों में घिरे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं समेत शराब घोटाले में गिरफ्तार लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में हैं।
#WATCH | At Rouse Avenue Court in Delhi, alleged conman Sukesh Chandrashekhar says, “I will expose him, I will become an approver against Kejriwal and his team. I will make sure he is brought to task.” pic.twitter.com/PEm0sETP3s
— ANI (@ANI) March 23, 2024
इससे पहले 22 मार्च को महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी और कहा तिहाड़ क्लब में आपका स्वागत है केजरीवाल। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। उन्होनें तीनों नेताओं को पद देते हुए कहा कि चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल, सीईओ- मनीष सिसोदिया और सीओओ- सत्येन्द्र जैन। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए लिखा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए हैं। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा कि केजरीवाल जी आप के कट्टर इमानदारी के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है। सुकेश ने लिखा कि आपने मुख्यमंत्री रहते हुए कम से कम 10 अलग-अलग घोटाले किए हैं। उनमें से दिल्ली के गरीबों को लूटा है। सुकेश ने कहा कि आप के 4 घोटालों को तो मैंने खुद देखा है और मेरे पास सबूत भी हैं। सुकेश ने कहा कि मैं तुम्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दूंगा।