
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अब तेलंगाना की एमएलसी और वहां के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की मुश्किल बढ़ती दिख रही है। कविता को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया था, लेकिन कविता का कहना है कि वो 11 मार्च को ईडी के दफ्तर जाएंगी। कल यानी 10 मार्च को महिला आरक्षण बिल के समर्थन में कविता दिल्ली में एक दिन का धरना देने वाली हैं। कविता इस सिलसिले में बुधवार रात को ही दिल्ली आ गईं, लेकिन धरना देने से पहले ईडी की पूछताछ में शामिल होने से उन्होंने मना कर दिया था।
BRS MLC K Kavitha arrived in Delhi
K Kavitha has been summoned by ED on March 9 in Liquor Policy Case pic.twitter.com/JKwfKNtFjw
— ANI (@ANI) March 8, 2023
शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी ने बीते सोमवार को हैदराबाद से कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अरुण पिल्लई की करीबी के. कविता से है। ईडी अब इस मामले में अरुण रामचंद्र पिल्लई और कविता को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है। कविता ने ईडी का समन मिलने के बाद कहा था कि वो पूछताछ में सहयोग करेंगी। हालांकि, साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित भी बताया था। कविता से ईडी पहले भी शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है। ऐसे में फिर पूछताछ के लिए बुलाने से ये चर्चा भी तेज है कि कविता को ईडी अब गिरफ्तार भी कर सकती है।
शराब घोटाले के सिलसिले में अब तक दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया समेत 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तमाम अन्य को भी शराब घोटाले की जांच मुख्य तौर पर कर रही सीबीआई ने आरोपी बनाया है। सीबीआई ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के आदेश पर शराब घोटाला मामले में केस दर्ज किया था। आरोप है कि दिल्ली की नई शराब नीति बनाकर खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपए का चूना लगाया गया और कारोबारियों को फायदा दिया गया। आरोप ये भी है कि कारोबारियों ने दिल्ली में शासन कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी।