नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है और इसका कारण है उद्धव ठाकरे के द्वारा सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ। जी हां, उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में प्रदेश के मुख्यमंत्री फडणवीस की खूब प्रशंसा की गई है। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में सीएम द्वारा किए गए कामों को शिवसेना ने सामना में जमकर सराहा है। अब इसके बाद से ही उद्धव ठाकरे को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या उद्धव का महाविकास अघाड़ी से मोहभंग हो रहा है?
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की थी। उद्धव अपने पुराने दोस्त फडणवीस से मिलने बुके लेकर पहुंचे थे। तब भी इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे थे। अब सामना में सीएम के कामों की तारीफ करके शिवसेना यूबीटी ने नई चर्चा को हवा दे दी है। वहीं इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है कि हमने देवेंद्र फडणवीस की सराहना की है क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है। महाराष्ट्र हमारा राज्य है और गढ़चिरौली जैसी जगह जो नक्सलवाद से प्रभावित है, अगर वहां के नक्सलवादी मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण करके संविधान का मार्ग अपनाते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं।
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “..हमने देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है…महाराष्ट्र हमारा राज्य है और गढ़चिरौली जैसी जगह जो नक्सलवाद से प्रभावित है, अगर वे नक्सलवादी आत्मसमर्पण कर दे और संविधान का मार्ग अपनाते हैं… pic.twitter.com/nmBn7EcwgS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
राउत ने कहा, गढ़चिरौली में जो बेरोजगारी और गरीबी है उसे सीएम दूर करें। वहां देवेंद्र फडणवीस स्टील सिटी बनाना चाहते हैं, जिससे महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा, इसका स्वागत तो करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाला साहेब के समय से सामना की यह परम्परा रही है कि चाहे कोई हमारा घोर विरोधी हो लेकिन अगर उसने प्रदेश या देश के लिए कोई हितकर काम किया है तो हमने खुलकर उसकी प्रशंसा की है। राउत बोले, देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर हमने बहुत समय तक काम किया है तो वो रिश्ते तो कायम रहते हैं।