
नई दिल्ली। नए साल का आगाज हो चुका है और सभी लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। बॉलीवुड स्टार्स भी फैंस को नए साल की बधाई दें रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को आधी रात को नए साल की बधाई दी। नेता ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश में मोहब्बत का जिक्र किया। हालांकि उनके ट्वीट पर यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। तो चलिए जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा और यूजर्स ने क्या मजे लिए।
नए साल पर मोहब्बत बांट रहे राहुल गांधी
नए साल की बधाई देते राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- “उम्मीद है, 2023 में, हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी, मोहब्बत की दुकान, Wishing everyone a very Happy New Year!”। ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें राहुल की भारत जोड़ों यात्रा की झलकियां थी। राहुल गांधी के इस प्यार से भरे ट्वीट पर भी लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए, क्योंकि यूजर्स को ‘मोहब्बत की दुकान’ बहुत फनी लगा। यूजर्स ने पोस्ट को लेकर फनी मीम्स कर शेयर करने शुरू कर दिए। एक यूजर्स ने सवाल करते हुए पूछा कि मोहब्बत लीटर में मिलती है मीटर में।
जिसका सरनेम ही”नकली”हो
उसकी दुकान की मोहब्बत भी”नकली”होगी!https://t.co/cjxLW51baY— प्रकाश माहेश्वरी Prakash Maheshwari (@prakash_lekhak) January 1, 2023
कांग्रेस की दुकान पूर्णतः बंद हो जायेगी
— Satyadeo Pawar? (@SatyadeoPawar) January 1, 2023
Iske baat me na jao, yeh hai ek number ka cheater. ?
— Sunil Rai (@SunilRai4) December 31, 2022
मोहब्बत किलो के भाव में बिकेगी या लिटर या मीटर??
???????
— Gurdeep Singh?? (@GurdeepMaan79) December 31, 2022
मोहब्बत का ढाबा ? pic.twitter.com/ieDnyXP0sn
— दलीप पंचोली ?? (@idalippancholi) December 31, 2022
सर जी दिमाग में आप गलती से भी ना सोचना की भारतीय जनता आपको भारत को आपके हाथों में सोपेगी?
थोड़े बोहोत समय नही दिया था कांग्रेस को
A long time— vishal sharma (@VISHAL_bharaman) December 31, 2022
Looking for BIG BAZAAR of Mohabbat in 2023.
— Aamir Siddiqui (@aamirusiddiqui) December 31, 2022
इस शख्स को इतना भी नहीं मालूम कि
मुहब्बत”दुकानों पर बिकने वाली वस्तु नहीं है”
मुहब्बत 1भावना है जो”मनसा वाचा कर्मणा”
परिलक्षित होती है,
मगर जो सरनेम ही”नकली”लगाकर ठग रहा हो, वो मुहब्बत भी दुकान में बेचेगा!https://t.co/cjxLW51baY— प्रकाश माहेश्वरी Prakash Maheshwari (@prakash_lekhak) January 1, 2023
यूजर्स ने शेयर किए फनी मीम्स
एक यूजर्स ने फनी मीम शेयर कर लिखा- मोहब्बत के ढाबे पर उधार तब तक बंद है, जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मोहब्बत किलो के भाव में बिकेगी या लीटर या मीटर?? । वहीं एक यूजर ने राहुल गांधी को चीटर तक कह डाला। एक अन्य यूजर ने लिखा- कांग्रेस की खुद की दुकान बंद होने की कगार पर है।