newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar In Chattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में दिख रहा टकराव, जानिए टीएस सिंहदेव ने किसे बताया जिम्मेदार

टीएस सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर अपनी राय अब जाहिर की है। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से बेबाक बयान दिया है, वो साबित कर रहा है कि किसकी तरफ टीएस सिंहदेव का इशारा है। इस खबर को पढ़कर आप भी समझ जाएंगे कि सिंहदेव ने किसे निशाने पर लिया।

रायपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के हाथ करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर घमासान मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ में निवर्तमान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर अपनी राय अब जाहिर की है। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से बेबाक बयान दिया है, वो साबित कर रहा है कि किसकी तरफ टीएस सिंहदेव का इशारा है। टीएस सिंहदेव इस बार अपने गढ़ अंबिकापुर से ही हार गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर उनसे सवाल पूछा, तो टीएस सिंहदेव ने कहा कि बूथ से लेकर राज्य स्तर पर हर कोई इस पराजय के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस हार की जिम्मेदारी आप दूसरे पर नहीं डाल सकते। टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर मुझे जिम्मेदार ठहराया जाना है, तो मुझे पहला और एकमात्र व्यक्ति होना चाहिए, जिसे अंबिकापुर और सरगुजा कमिश्नरी के लिए जिम्मेदार माना जाना चाहिए।

ts singhdeo 2

उन्होंने ये भी कहा कि डिप्टी सीएम होने के नाते छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में भी कांग्रेस की हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की पराजय पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोट प्रतिशत की दूरी बढ़ी है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि संयुक्त वोट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वोट में यही बढ़ोतरी बीजेपी के खाते में चली गई है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल में भारत की पराजय से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार को जोड़ा। टीएस सिंहदेव के इस बयान से साफ है कि उन्होंने राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व और सीएम भूपेश बघेल को भी विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि टीएस सिंहदेव ने कहा कि डिप्टी सीएम होने के कारण छत्तीसगढ़ में अन्य जगह हार के लिए उनको भी जिम्मेदार माना जाना चाहिए।

 

बता दें कि टीएस सिंहदेव ने कभी खुलकर नहीं कहा कि भूपेश बघेल से उनकी नाराजगी है, लेकिन 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से भूपेश बघेल और सिंहदेव के बीच तनातनी की खबरें आती रहीं। खबर ये भी आई थी कि कांग्रेस आलाकमान ने ढाई-ढाई साल के लिए बघेल और सिंहदेव को सीएम बनाने का वादा किया और फिर उसे नहीं निभाया। चुनाव से कुछ वक्त पहले ही सिंहदेव को कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया था। सिंहदेव ने एक बार भूपेश बघेल से एक मामले में विरोध जताते हुए विधानसभा से वॉकआउट भी कर दिया था। देश में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी मंत्री ने अपने सीएम से विरोध जताकर विधानसभा से वॉकआउट किया हो।