नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र है। कल यानी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेंगी। बजट 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव होने हैं। इस वजह से पूरा बजट नहीं आएगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद बनने वाली सरकार पूरा बजट पेश करेगी। ये अंतरिम बजट है, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसमें भी सरकार तमाम तरह के फायदे आम लोगों को दे सकती है। माना जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नौकरीपेशा, किसानों और महिलाओं के अलावा युवा वर्ग के हित में कई घोषणाएं कर सकती हैं। नौकरीपेशा वर्ग के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख किया जा सकता है।
इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की नई पेंशन योजना को और लुभावना बनाए जाने के आसार हैं। इसकी वजह ये है कि सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं। किराए और इनकम टैक्स को लेकर भी वित्त मंत्री बड़े एलान कर सकती हैं। जानकारों के मुताबिक अंतरिम बजट में वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे को 5.3 फीसदी पर लाने के लिए अहम एलान कर सकती हैं। पीएम किसान योजना के तहत अभी साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं। इसे भी बढ़ाकर 8000 या 9000 रुपए किया जा सकता है। इससे पीएम किसान योजना का बजट बढ़कर 70 से 75000 करोड़ रुपए साल का हो जाएगा। मीडिया की खबरों के मुताबिक ग्रामीण रोजगार यानी मनरेगा के बजट को भी बढ़ाने का एलान वित्त मंत्री की तरफ से हो सकता है। खाद पर सब्सिडी को ज्यादा करने की कोशिश सरकार की तरफ से हो सकता है।
रेलवे, रक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी वित्त मंत्री बड़ा खर्च करने का एलान कर सकती हैं। सौर ऊर्जा और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर मोदी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन देने का काम इस अंतरिम बजट में हो सकता है। इसके अलावा टीवी, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर मॉनिटर, स्मार्टफोन पर आयात शुल्क घटाने का एलान भी अंतरिम बजट में किया जा सकता है। युवा वर्ग को रोजगार मुहैया कराने के लिए भी कई तरह के प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद वित्त मंत्री से की जा रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपने अंतरिम बजट में क्या-क्या लुभावने एलान करती हैं।