newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Braj Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह के खिलाफ फिर एकजुट हुए महिला पहलवान, खोला मोर्चा, कर दिया ऐसा ऐलान

उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर इन आरोपों में तनिक भी सत्यता पाई गई, तो वो आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कुछ पहलवान बृजभूषण सिंह के समर्थन में आ गए, जिसके बाद यह उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा के पहलवानों की लड़ाई में तब्दील हो गई।

नई दिल्ली। ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया सहित अन्य महिला पहलवानों ने एक बार फिर से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसमें दूसरे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस संदर्भ में शाम चार बजे सभी पहलवान प्रेस कांफ्रेंस भी करने जा रहे हैं। बता दें कि गत जनवरी माह में महिला पहलवानों ने डब्लूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। वहीं, गत दिनों खेल मंत्रालय ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया था, लेकिन अब तक इस समिति ने मंत्रालय को अपनी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है। वहीं बृजभूषण ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था।

उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर इन आरोपों में तनिक भी सत्यता पाई गई, तो वो आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कुछ पहलवान बृजभूषण सिंह के समर्थन में आ गए, जिसके बाद यह उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा के पहलवानों की लड़ाई में तब्दील हो गई। वहीं, खाप पंचायत भी महिला पहलवानों के समर्थन में आ गया था। विनेश फोगाट, गीता फोगाट सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, बृजभूषण सिंह बीजेपी से सांसद हैं, जिसके बाद मामला राजनीतिक रंग में घुल गया। कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई।

वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी महिला पहलवानों के आरोपों को संज्ञान में लेने के बाद चिंता जाहिर की थी। उन्होंने महिला पहलवानों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। मामला बढ़ता देख खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय खेल मंत्री से बात किया था। वहीं, अब एक बार फिर से महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख व बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।